/newsnation/media/media_files/2025/05/26/1tEYVdhErkktrXPWs7QU.jpg)
MS Dhoni: एमएस धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी, अगला IPL खेलने को लेकर माही ने दिया बयान Photograph: (X)
MS Dhoni: आईपीएल 2025 में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. सीएसके ने इस मैच को 83 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया. इस मैच में उनकी बल्लेबाजी बेहद शानदार रही.
जिसकी बदौलत पांच बार की चैंपियन गुजरात को उन्हीं के घर में हराने में कामयाब रही. चेन्नई की टीम ने अपने कप्तान एमएस धोनी को जीत के साथ आईपीएल 2025 से विदाई दी. मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान माही ने अपने संन्यास और 2026 आईपीएल खेलने को लेकर बड़ी बात कही.
जीत के साथ धोनी की विदाई
अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 मई को सीएसके और गुजरात टाइटंस एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से डेवाल्ड ब्रेवस ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 57 रन ठोके. शिवम दुबे ने भी 35 बॉल पर 52 रन जड़े.
इस भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 18.3 ओवर में 147 के स्कोर पर सिमट गई. CSK के लिए अंशुल कम्बोज और नूर अहमद ने 3-3 विकेट हासिल किए. मेहमान टीम ने 83 रनों से मैच अपनी झोली में डाल लिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हेनरिक क्लासेन ने वो कर दिखाया जो आईपीएल इतिहास में सिर्फ 3 बल्लेबाज ही कर पाए, शतक जड़ बना दिया रिकॉर्ड
संन्यास पर माही ने कही ये बात
एमएस धोनी ने बीते दिन इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आखिरी मुकाबला खेला. इस सीजन उनकी टीम का सफर समाप्त हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स 18 साल में पहली बार अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रही.
गुजरात के विरुद्ध मैच समाप्त होने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान धोनी से एक बार फिर अगले साल खेलने को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में 43 वर्षीय दिग्गज ने कहा कि उनके पास इसके बारे में सोचने के लिए अभी भी कई महीनों का समय शेष है.
दिग्गज क्रिकेटर का बयान
"इतनी संख्या में दर्शकों को देखकर अच्छा लगा. मैं यह नहीं कहूंगा कि आज हाउसफुल था, लेकिन दर्शकों की संख्या ठीक-ठाक थी. जीत के साथ समाप्त करना अच्छा है. यह बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था. यह एक ऐसा मैच था जिसमें कैचिंग भी अच्छी थी. यह निर्भर करता है (अगला सीजन खेलने पर). मेरे पास यह तय करने के लिए चार या पांच महीने हैं [कि खेलना है या नहीं]. यह पेशेवर क्रिकेट है. आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है."
"यह देखना महत्वपूर्ण है कि आपमें कितनी भूख है. मेरे पास निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है. मैं रांची वापस जाऊंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं खेल चुका हूं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं. मेरे पास समय की कमी नहीं है. जब हमने सीजन की शुरुआत की थी, तो छह में से पहले चार गेम चेन्नई में थे. हमने टॉस जीते और लक्ष्य का पीछा किया. दूसरी पारी में हम थोड़े दबाव में थे. इसलिए मैं बल्लेबाजी विभाग के बारे में अधिक चिंतित था. अब सभी ने योगदान दिया है. जब ऋतु अगले साल वापस आएगा... तो उसे बहुत अधिक चीजों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी."
यहां देख सकते हैं वीडियो
Will the MS Dhoni story continue in #TATAIPL❓
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
🎥 Hear from the #CSK legend himself as he signs off from the 2025 season 🙌 💛#GTvCSK | @ChennaiIPL | @msdhonipic.twitter.com/uigzZJlSvk
ये भी पढ़ें: SRH vs KKR: हैदराबाद ने जीत के साथ इस सीजन अपना सफर किया खत्म, कोलकाता को 110 रनों से चटाई धूल