IND vs ENG: टीम इंडिया को अगले महीने टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उनका डिप्टी बनाया गया है. इस बीच अब बड़ी खबर सामने आई है कि आप भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर नहीं देख सकेंगे, क्योंकि इसके राइट्स अब जियोहॉटस्टार ने खरीद लिए हैं.
जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
जियो हॉटस्टार ने इंग्लैंड और भारत के बीच आगामी सीरीज के एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि देश के प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट नेटवर्क ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क या कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ डिजिटल डील पूरी कर ली है. नतीजन, अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की लाइवस्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे.
ऐसा बताया जा रहा है कि, पिछले एक महीने से नेटवर्क के बीच बातचीत चल रही है और पिछले 24 घंटों में इस पर सहमति बन गई है. सोनी ने मैचों की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए सब-लाइसेंस देने पर सहमति जताई है, लेकिन सीरीज के लीनियर राइट्स अपने पास रखे हैं, जो अब सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे.
सोनी ने हासिल किए थे 8 साल के राइट्स
लेखन के समय सोनी या जियो स्टार में से किसी भी पक्ष की ओर से तुरंत रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन फिर मालूम हुआ कि इस बारे में घोषणा बाद में की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो सोनी और जियो स्टार के बीच हुआ ये कॉन्ट्रैक्ट अगले साल होने वाली वाइट बॉल सीरीज तक चलने वाला है. भारत को 2026 की गर्मियों में इंग्लैंड में तीन वनडे और पांच ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं और जियोस्टार उन आठ मैचों का भी प्रसारण करेगा.
सोनी ने पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ 8 साल की डील में राइट्स हासिल किए थे, जो 2031 तक चलेगा, जिससे उसे भारत में इंग्लैंड की सभी क्रिकेट प्रॉपर्टीज के स्पेशल ब्रॉडकास्ट राइट्स मिल गए. जियो, स्टार और सोनी के बीच मौजूदा अरेंजमेंट में ईसीबी ने भी समझौते को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
ऐसा है भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
पहला टेस्ट : 20-24 जून, लीड्स
दूसरा टेस्ट : 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट : 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स लंदन
चौथा टेस्ट : 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट : 31 जुलाई - 4 अगस्त, केंगिस्टन ओवल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के दो खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से बाहर, प्लेऑफ से पहले ही छोड़ा टीम का साथ