/newsnation/media/media_files/2025/04/20/uVd4ur7DKECDLlrooRR1.jpg)
IPL 2025: रोहित शर्मा ने लगाई खलील अहमद की क्लास, MI vs CSK मैच में एक ही ओवर में जड़े इतने रन (X)
IPL 2025: रोहित शर्मा को मौजूदा क्रिकेट में एक खतरनाक और विस्फोटक ओपनर के रुप में माना जाता है लेकिन आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए वे अच्छे टच में नहीं दिखे हैं. बाएं हाथ के गेंदबाजों ने उन्हें परेशान किया. लेकिन सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित ने बाएं हाथ के गेंदबाज खलील अहमद की जमकर क्लास लगाई और एक ओवर में उनकी लाइन लेंथ बिगाड़ी दी.
एक ही ओवर में कूटे इतने रन
सीएसके ने रोहित शर्मा की बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने कमजोरी को देखते हुए खलील अहमद को गेंदबाजी सौंपी थी. खलील पारी का तीसरा ओवर लेकर आए थे. रोहित उनके खिलाफ इस ओवर में बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए और उनके इस ओवर में 1 छक्का और 2 चौका जड़ दिया. इससे ये बात तो स्पष्ट है कि रोहित बाएं हाथ के खिलाफ कमजोर नहीं है. उनका दिन खराब हो सकता है.
रोहित ने दिलायी एमआई को जीत
रोहित शर्मा ने 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए संयम और आक्रामकता दोनों दिखाई. रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में अबतक असफल रहे थे लेकिन इस मैच में वे जबरदस्त लय में नजर आए. रोहित ने 45 गेंद में 6 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 76 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी इस मैच में 30 गेंद में 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 68 रन बनाए. दोनों ने 114 रन की साझेदारी करते हुए 26 गेंद पहले टीम को जीत दिला दी.
एमआई को जीत के लिए चाहिए इतने रन
वानखेड़े स्टेडियम में एमआई और सीएसके के बीच खेले गए मैच में एमआई को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य मिला था. सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 53 और शिवम दुबे ने 50 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा अपना डेब्यू मैच खेल रहे 17 साल के आयुष म्हात्रे ने 15 गेंद पर 32 रन की पारी खेली थी.