/newsnation/media/media_files/2025/04/20/OTQRwNZOsai2ZU6OFjpz.jpg)
PBKS vs RCB: 48 घंटे के अंदर ही आरसीबी ने पंजाब किंग्स से लिया हार का बदला, 7 विकेट से हराया, विराट कोहली और पड्डिकल का अर्धशतक (X)
PBKS vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 37वां मैच मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने जीत हासिल की और अपने होम ग्राउंड में पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया. बता दें कि आरसीबी को उसके होम ग्राउंड पर पंजाब ने 18 अप्रैल को हराय था. अब आरसीबी ने पंजाब के साथ यही किया है. आरसीबी की इस जीत में एक बार फिर से चेज मास्टर विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल की शानदार अर्धशतकीय पारियों की अहम भूमिका रही. इस जीत के साथ आरसीबी अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गयी है. बता दें कि आरसीबी को जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य मिला था.
विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल का अर्धशतक
आरसीबी की जीत में विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल की अहम भूमिका रही. विराट कोहली 54 गेंद पर 1 छक्का और 7 चौके की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं देवदत्त पड्डिकल ने 35 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की जो आरसीबी की जीत की वजह रही.
जितेश ने लगाया विजयी छक्का
आरसीबी के लिए विजयी छक्का जितेश शर्मा ने लगाया. 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर नेहल वढ़ेरा को छक्का लगाकर जितेश ने पंजाब का स्कोर 159 तक पहुंचाया और टीम को 7 विकेट से जीत दिलायी. फिल सॉल्ट 1 और रजत पाटीदार 12 रन बनाकर आउट हुए.
पंजाब ने बनाए थे 157 रन
आरसीबी ने जीत के बाद गेंदबाजी चुनी थी. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली थी. शशांक सिंह 31 रन बनाकर नाबाद रहे. जोश इंग्लिश ने 29, मार्को यानसेन ने नाबाद 25 और प्रियांश आर्य ने 22 रन बनाए थे. क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.