IPL 2025: 18 माह पहले टीम इंडिया के लिए खेला गेंदबाज आईपीएल में बल्लेबाजों का बना सिरदर्द, T20 में जल्द बन सकता है अर्शदीप का जोड़ीदार

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक गेंदबाज अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर रहा है. अगर सीजन में उसके प्रदर्शन में स्थिरता रही तो जल्द ही वो टीम इंडिया टी 20 फॉर्मेट का हिस्सा बन सकता है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक गेंदबाज अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर रहा है. अगर सीजन में उसके प्रदर्शन में स्थिरता रही तो जल्द ही वो टीम इंडिया टी 20 फॉर्मेट का हिस्सा बन सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gujarat Titans bowler Prasidh Krishna performing brilliantly in IPL 2025 can be Arshdeep Singh partner in Team India T20 format soon

IPL 2025: 18 माह पहले टीम इंडिया के लिए खेला गेंदबाज आईपीएल में बल्लेबाजों का बना सिरदर्द, T20 में जल्द बन सकता है अर्शदीप का जोड़ीदार (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम सीजन के शुरुआती 7 मैचों में महज 2 मैच हारी है और 5 मैच के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है. इसमें एक गेंदबाज की बड़ी भूमिका रही है. ये तेज गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी से टीम की जीत को आसान बना रहा है और जल्द ही टीम इंडिया टी 20 फॉर्मेट में वापसी कर सकता है.

Advertisment

गुजरात टाइटंस की ताकत बना गेंदबाज

आईपीएल 2025 (Indian Premier League) की शुरुआत हुई उस समय मोहम्मद सिराज ने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया और टीम को मैच भी जितवाए लेकिन गुजरात (Gujarat Titans) की टीम में एक और तेज गेंदबाज था जो खामोशी से अपना काम कर रहा था और अब उसका काम दिखने लगा है. इस गेंदबाज का नाम है प्रसिद्ध  कृष्णा जो मैच दर मैच जीटी की ताकत बनते जा रहे हैं और टीम के लिए विकेट निकालने वाली मशीन बनते जा रहे हैं.

ले चुका है इतने विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी स्पीड के साथ साथ जरुरी बदलाव किए हैं जिन्हें समझना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है और वे लगातार अपने विकेट इस गेंदबाज को दे रहे हैं. प्रसिद्ध इस सीजन के 7 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं और फिलहाल पर्पल कैप उन्हीं के पास है.

जल्द बन सकता है अर्शदीप का जोड़ीदार

भारतीय टी 20 टीम में अगर कोई तेज गेंदबाज नियमित रुप से खेलता है तो वो हैं अर्शदीप सिंह. अर्शदीप ने अपने प्रदर्शन से अपनी जगह बनाई है. बुमराह, शमी इंजरी की वजह से बाहर रहते हैं तो सिराज इस फॉर्मेट में खुद को राष्ट्रीय टीम के लिए साबित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अगर प्रसिद्ध कृष्णा के आईपीएल 2025 के प्रदर्शन में निरंतरता रही तो वो जल्द ही टी 20 टीम में अर्शदीप के जोड़ीदार बन सकते हैं. बता दें कि 28 नवंबर 2023 को अपना आखिरी टी 20 मैच खेलने वाले कृष्णा ने 5 टी 20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: प्रियांश आर्या ने खेली एक और विस्फोटक पारी, आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर की पिटाई

ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'आप ये बैट क्यों ले रहे', वैभव सूर्यवंशी का बैट छीनने लगा लखनऊ का खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'आप ये बैट क्यों ले रहे', वैभव सूर्यवंशी का बैट छीनने लगा लखनऊ का खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Team India IPL 2025 indian premier league Gujarat Titans Prasidh Krishna इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025
      
Advertisment