IPL 2025: प्रियांश आर्या ने खेली एक और विस्फोटक पारी, आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर की पिटाई

IPL 2025: पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पंजाब पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. ओपनर प्रियांश आर्या ने तूफानी बल्लेबाजी की.

IPL 2025: पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पंजाब पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. ओपनर प्रियांश आर्या ने तूफानी बल्लेबाजी की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Another explosive innings by Priyansh Arya as he scores 22 in just 15 balls against rcb

IPL 2025: प्रियांश आर्या की एक और विस्फोटक पारी, आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर की पिटाई Photograph: (X)

IPL 2025: मुल्लांपुर का मैदान पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी मैच की मेजबानी कर रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतने के बाद पहले पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले खेलने आई श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने आक्रामक शुरुआत की. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पावरप्ले का बखूबी इस्तेमाल किया. दोनों ने मिलकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर का आधार दिया.

Advertisment

पंजाब की ताबड़तोड़ शुरुआत

आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में पंजाब किंग्स पहले बैटिंग कर रही है. पहले 6 ओवरों में इस टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. उनकी इनिंग में 5 चौके व एक छक्का शामिल रहा. वहीं इस दौरान प्रभसिमरन का स्ट्राइक रेट 194.11 का रहा. उनके अलावा दूसरे छोर पर खड़े प्रियांश आर्या ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी आरसीबी, लिविंगस्टोन की जगह इस धुरंधर को मिला मौका

प्रियांश आर्या की तूफानी पारी

अपना पहला ही सीजन खेल रहे प्रियांश आर्या के बल्ले से एक और तूफानी पारी आई. 23 वर्षीय बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाफ केवल 15 बॉल का सामना करके 22 रन ठोके. प्रियांश ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके व एक छक्का लगाया. युवा खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 146.66 का रहा. भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. मगर पंजाब किंग्स को उन्होंने एक अच्छी शुरुआत दी.

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

प्रियांश आर्या के लिए उनका डेब्यू सीजन काफी कमाल का गुजरा है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक ठोका. उनकी ये पारी 42 गेंदों पर आई. प्रियांश का स्ट्राइक रेट 245.23 का रहा. वहीं पंजाब के खिलाड़ी ने 7 चौके व 9 छक्के लगाए. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मुकाबले में उनके बल्ले से 23 गेंदों पर 47 रन आए थे. आईपीएल 2025 में वह अब तक 8 मैचों 254 रन जड़ चुके हैं.

ऐसा है मुकाबले का हाल

पंजाब किंग्स अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई. 16 ओवर बाद इस टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए थे. क्रीज पर इस समय शशांक सिंह और मार्को यान्सन खड़े हैं. शशांक ने 21 गेंदों पर 19 व यान्सन ने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए हैं.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आप ये बैट क्यों ले रहे', वैभव सूर्यवंशी का बैट छीनने लगा लखनऊ का खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

IPL 2025 ipl indian premier league आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment