/newsnation/media/media_files/2025/04/20/Q1HnSM2yAKRxGOAjtHYh.jpg)
IPL 2025: 'आप ये बैट क्यों ले रहे', वैभव सूर्यवंशी का बैट छीनने लगा लखनऊ का खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ. लखनऊ दो रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. परंपरा अनुसार मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मिले. इस दौरान LSG के युवा ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी राजस्थान के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला छीनते हुए दिखे. हालांकि दोनों आपस में मस्ती कर रहे थे.
वैभव का बैट छीनते अर्शिन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक वीडियो साझा की. इसमें अर्शिन कुलकर्णी राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला छीनते हुए नजर आए. वहीं वैभव उनसे अपना बैट बचाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान 14 साल के खिलाड़ी ने कहा,
"आपको बड़े बैट की जरूरत है. ये आपको सूट नहीं करेगा. आप ये बैट क्यों ले रहे हैं. प्रैक्टिस के लिए ये बल्ला दे दो मुझे."
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी से खेलने के लिए विराट कोहली को मिल रहे हैं इतने रुपये, ऋषभ पंत से कुछ ही कम है फीस
डेब्यू मैच में किया कमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संजू सैमसन नहीं खेले थे. चोट के चलते 30 वर्षीय खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स ने उनकी जगह 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को उतारा. उनका ये फैसला सही साबित हुआ.
बाएं हाथ के बैटर ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया. आउट होने से पहले युवा खिलाड़ी 20 गेंदों पर 34 रन बनाने में कामयाब रहे. उनकी पारी में 2 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. साथ ही वैभव का स्ट्राइक रेट 170 का रहा.
आईपीएल में बनाया रिकॉर्ड
5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में रिकॉर्ड बना दिया. इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने महज 14 साल की उम्र में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अपना डेब्यू किया. बता दें कि ऑक्शन के दौरान वैभव केवल 13 साल के ही थे.
ऑक्शन में मिले इतने रुपये
वैभव सूर्यवंशी को पिछले साल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. इस फ्रेंचाइजी ने युवा बल्लेबाज पर काफी भरोसा जताया. उन्होंने वैभव को 1.1 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया. क्रिकेट जगत में उन्हें लेकर काफी चर्चाएं हुईं. बिहार के इस खिलाड़ी को आईपीएल में खेलते हुए देखने के लिए हर कोई बेकरार था. लखनऊ के खिलाफ आखिरकार उन्हें मैदान पर उतरने का मौका मिल ही गया.
यहां देखें वीडियो:
New kid on the block, thoda banter toh banta hai 😋 pic.twitter.com/TCZXLHayJA
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 20, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई से हारने पर प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी CSK? धोनी की टीम को हर हाल में जीतना होगा ये मैच