IPL 2025: रविवार 20 अप्रैल को एक और डबल हेडर होना है. शाम के मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सीएसके एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. यह मैच MI के होम ग्राउंड वानखेड़े में आयोजित किया जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगी. सीएसके को हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा. एक और हार से प्लेऑफ में जाने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगेगा.
CSK के लिए अहम मैच
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी बार टकराएंगी. इससे पहले 23 मार्च को पहली बार इनका आमना-सामना हुआ था. सीएसके ने मुंबई को पराजित किया था. ऐसे में इस टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा. मुंबई के खिलाफ जीत चेन्नई को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी. उस लिहाज से एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए इस मुकाबले की अहमियत काफी अधिक है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: साई सुदर्शन के सिर पर कुछ ही देर सजी रही ऑरेंज कैप, दोबारा नंबर-1 बने निकोलस पूरन
अंक तालिका में दोनों का हाल
अंक तालिका पर नजर डालें तो सीएसके फिलहाल 10वें पायदान पर मौजूद है. इस टीम ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दो में उन्हें जीत मिली है. बाकी 5 में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल उनके 4 ही अंक हैं. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस 7 मैचों में तीन जीत व 4 हार समेत कुल 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है. दोनों ही टीमों का ये इस सीजन आठवां मुकाबला है.
प्लेऑफ का ऐसा है समीकरण
अमूमन हर सीजन टीमें 16 अंकों पर प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहती है. अगर सीएसके अगले 7 में से 6 मैच जीतने में कामयाब हो जाती है. तो उनके 16 अंक हो जाएंगे. पांच बार की चैंपियन टीम का अंतिम-4 में जाना लगभग तय हो जाएगा. हालांकि ये काफी कठिन रहने वाला है. गौरतलब है कि ये टीम अभी भी विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं तलाश पाई है.
हेड टू हेड में ये टीम आगे
आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें कुल 38 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. जिसमें मुंबई ने 20 दफा जीत हासिल की है. दूसरी तरफ सीएसके 18 बार MI को हराने में कामयाब रही है. हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चोट खाकर अपनी टीम को जिताने वाले आवेश खान, लखनऊ के पेसर की इंजरी पर अपडेट