IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में बीते दिन डबल हेडर हुआ. पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थीं. तो वहीं दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया.
इन दोनों मैचों के दौरान ऑरेंज कैप का फेरबदल देखने को मिला. पहले मैच के दौरान साई सुदर्शन निकोलस पूरन को हटाकर नंबर-1 बने. लेकिन अगले मुकाबले में पूरन दोबारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए.
पहले साई सुदर्शन ने मारी बाजी
अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के सामने दिल्ली खड़ी थी. इस मैच में साई सुदर्शन ने 21 गेंदों का सामना करके 36 रन ठोके. उनकी पारी में 5 चौके व एक छक्का शामिल रहा. इस दौरान सुदर्शन 29 रन बनाने के साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे पहुंच गए. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन को पीछे किया. राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले पूरन के 357 रन थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चोट खाकर अपनी टीम को जिताने वाले आवेश खान, लखनऊ के पेसर की इंजरी पर अपडेट
निकोलस पूरन दोबारा बने नंबर-1
दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर हुई. जयपुर में हुए इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए. उनकी इस छोटी सी इनिंग में 2 चौके शामिल रहे.
9 रन का आंकड़ा छूते ही पूरन ने साई सुदर्शन (365) को ऑरेंज कैप की रेस में पछाड़ दिया. 29 वर्षीय बल्लेबाज दोबारा पहले पायदान पर काबिज हो गए. आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ये खिलाड़ी अब सबसे ऊपर हैं.
टॉप-5 में ये खिलाड़ी मौजूद
निकोलस पूरन के 8 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 368 रन हैं. वह पहले नंबर पर मौजूद हैं. उनके बाद साई सुदर्शन ने 7 मैचों की इतनी ही पारियों में 365 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर गुजरात के ही जोस बटलर मौजूद हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 मैचों की इतनी ही पारियों में 315 रन बनाए हैं. यशस्वी जयसवाल 8 मैचों की इतनी ही पारियों में 307 रन बनाकर चौथे स्थान पर काबिज हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में 299 रन जड़े हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 7 पारियां, 108 रन, औसत महज 15, ये हैं 27 करोड़ की कीमत वाले पंत के आईपीएल 2025 में आंकड़े