IPL 2025: लखनऊ भले ही राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही, मगर उनके लिए कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म चिंता का सबब बन गया है. जिसमें कप्तान ऋषभ पंत भी शामिल हैं. मेगा ऑक्शन में उन्हें भारी भरकम फीस मिली थी. हालांकि अब तक वह इसके साथ न्याय नहीं कर सके हैं. आईपीएल 2025 में एक पारी को छोड़, उनके बल्ले से रन नहीं आए हैं.
राजस्थान के खिलाफ फ्लॉप शो
बीते 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स के साथ हुई. इस मैच में ऋषभ पंत एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. बाएं हाथ के बैटर महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
हालांकि इसके लिए उन्होंने 9 गेंदें बर्बाद की. स्पिनर वानिंदु हसरंगा की बॉल पर पंत ने रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास किया. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई. वहां मौजूद ध्रव जुरेल ने इस कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आवेश खान नहीं, ये 23 साल का खिलाड़ी रहा लखनऊ की जीत का सबसे बड़ा हीरो
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने इस सीजन कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 7 पारियों में उन्होंने केवल 108 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 15 का रहा है. जो बेहद शर्मनाक है. वहीं पंत का स्ट्राइक रेट भी 98.14 का ही रहा है. 27 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से आईपीएल 2025 में एक ही अर्धशतकीय पारी आई है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में लखनऊ के बल्लेबाज 49 गेंदों पर 63 रन बनाने में कामयाब रहे थे.
ऑक्शन में मिले थे 27 करोड़
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को लेकर पिछले साल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान LSG ने ऋषभ पंत पर रिकॉर्ड बोली लगाई थी. लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ में खरीदा था. भारतीय खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए थे. हालांकि वह अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. आने वाले मैचों में उनकी टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
अगला मैच इस टीम से खेलेंगे
लखनऊ सुपर जायंट्स अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. मंगलवार 22 अप्रैल को इसका आयोजन होगा. लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. अंक तालिका में लखनऊ 8 मैचों में 5 जीत व 3 हार समेत कुल 10 अंक लेकर चौथे पायदान पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आवेश खान ने लखनऊ को जिताया हारा हुआ मैच, आखिरी गेंद पर राजस्थान को महज 2 रनों से दी शिकस्त