IPL 2025: आवेश खान ने लखनऊ को जिताया हारा हुआ मैच, आखिरी गेंद पर राजस्थान को महज 2 रनों से दी शिकस्त

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच काफी रोचक रहा. आखिरी बॉल तक चले इस मैच को लखनऊ की टीम ने महज 2 रनों से अपने नाम कर लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Avesh Khan won the match for Lucknow as lsg defeated RR by just 2 runs on the last ball

IPL 2025: आवेश खान ने लखनऊ को जिताया हारा हुआ मैच, आखिरी गेंद पर राजस्थान को महज 2 रनों से दी शिकस्त Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर हुई. जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम ने इस मैच की मेजबानी की. जहां मेहमान लखनऊ जीत दर्ज करने में सफल रही. उन्होंने मेजबान राजस्थान को दो रनों से पराजित कर दिया. इस मैच में उनकी जीत के हीरो आवेश खान रहे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाई.

Advertisment

लखनऊ ने मारी बाजी

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलकर इस टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए. उनकी तरफ से एडेन मारक्रम ने 66 व आयुष बदोनी ने 50 रन बनाए.

इसके जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी. यशस्वी जयसवाल ने 52 बॉल पर 74 रन ठोके. वहीं पहला मैच खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने भी 20 बॉल पर 34 रनों का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी का कमाल, LSG के खिलाफ 14 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया धमाल

आवेश खान रहे हीरो

आवेश खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारा हुआ मैच जिता दिया. आखिरी तीन ओवर में मेजबान टीम को जीत के लिए 25 रनों की दरकार थी. 18वां ओवर डालने आए आवेश ने इस ओवर की पहली बॉल पर सेट बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को आउट किया. वहीं आखिरी बॉल पर वह रियान पराग को पवेलियन भेजने में सफल रहे. उनके इस ओवर में केवल 5 रन आए.

आखिरी ओवर में राजस्थान को जीतने के लिए 6 गेंदों पर 9 बनाने थे. गेंद एक बार फिर आवेश खान के हाथों में थी. उन्होंने इस ओवर में केवल 6 रन दिए. साथ ही ये खिलाड़ी शिमरन हेटमायर का विकेट चटकाने में सफल रहे. लखनऊ के स्टार पेसर 4 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

अंक तालिका में फायदा

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को फायदा पहुंचा है. ऋषभ पंत की टीम के अब 8 मैचों में 5 जीत व 3 हार समेत कुल 10 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में यह टीम अब एक पायदान ऊपर चौथे नंबर पर आ गई है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ा. अगले मैच में लखनऊ का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. 22 अप्रैल को लखनऊ में इस मैच का आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रियान पराग की लाजवाब कैप्टेंसी, लखनऊ को महज 180 रनों पर रोका, हसरंगा का रहा जलवा

इंडियन प्रीमियर लीग RR vs LSG avesh khan indian premier league आईपीएल ipl IPL 2025
      
Advertisment