IPL 2025: रियान पराग की लाजवाब कैप्टेंसी, लखनऊ को महज 180 रनों पर रोका, हसरंगा का रहा जलवा

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. पहले खेलते हुए लखनऊ बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. इसका श्रेय रियान पराग की कप्तानी को जाता है.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Rajasthan manages to stop Lucknow at a below par total as riyan parag shine with captaincy

IPL 2025: रियान पराग की लाजवाब कैप्टेंसी, लखनऊ को महज 180 रनों पर रोका, हसरंगा का रहा जलवा Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत हुई है. पहली पारी का खेल समाप्त हो चुका है. पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम 180 रनों तक ही पहुंच सकी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के स्पिनरों का जलवा देखने को मिला. वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट हासिल किए. मेजबान टीम की तरफ से रियान पराग की कैप्टेंसी काफी प्रभावित करने वाली रही. 

Advertisment

बड़ा स्कोर बनाने से चुकी लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स के कैप्टन ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. हालांकि उनका ये फैसला टीम के पक्ष में नहीं गया. पहले खेलने आई लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने अपने तीन विकेट महज 54 के स्कोर पर गंवा दिए. इसके बाद एडेन मारक्रम ने 45 गेंदों पर 66 व आयुष बदोनी ने 34 गेंदों पर 50 रन ठोक अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. 20 ओवर में 5 विकेट खोकर LSG ने 180 का स्कोर खड़ा किया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमने जिस तरह वापसी की वो कमाल है', दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद शुभमन गिल का शानदार बयान

राजस्थान की शानदार गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी काफी शानदार रही. स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए. उनकी इकोनॉमी रेट महज 7.75 की रही थी. उनके अलावा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया. संदीप शर्मा व जोफ्रा आर्चर भी इतने ही विकेट लेने में सफल रहे.

रियान पराग की बेहतरीन कप्तानी

लखनऊ के खिलाफ राजस्थान के रेगुलर कैप्टन संजू सैमसन नहीं खेल रहे थे. दरअसल पिछले मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे. इसके चलते 30 वर्षीय खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके. उनकी जगह रियान पराग को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली. इस मैच में युवा खिलाड़ी ने अपना दायित्व बखूबी निभाया. पराग ने लखनऊ के विरुद्ध गेंदबाजी में सही बदलाव किया. इसके अलावा फील्ड प्लेसमेंट में भी वह प्रभावशाली नजर आए.

जीत के लिए बनाने होंगे इतने रन

राजस्थान को यह मैच जीतना है तो उन्हें 181 रन बनाने होंगे. टीम के पास यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. इसके अलावा राजस्थान के लिए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी खेलने उतरेंगे. ऐसे में उनके पास बल्लेबाजी में पूरा दमखम है.

 

ये भी पढ़ें: Jos Buttler: जोस बटलर के लिए निराशा, चूके विराट कोहली के बड़े IPL रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

RR vs LSG इंडियन प्रीमियर लीग riyan parag indian premier league आईपीएल ipl IPL 2025
      
Advertisment