IPL 2025: 'हमने जिस तरह वापसी की वो कमाल है', दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद शुभमन गिल का शानदार बयान

IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच रोमांच से भरपूर रहा. गुजरात यह मैच जीतने में कामयाब रही. पोस्ट मैच शो के दौरान शुभमन गिल ने शानदार बयान दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
The way we pulled back the game was magnificent says shubman gill after a great win against dc

IPL 2025: 'हमने जिस तरह वापसी की वो कमाल है', दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद शुभमन गिल का शानदार बयान Photograph: (X)

IPL 2025: गुजरात टाइटंस अपने घर में एक और मुकाबला जीतने में कामयाब रही. इसका श्रेय उनके बल्लेबाजों को जाता है. जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. ये दोनों अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में कामयाब रहे. GT के कैप्टन शुभमन गिल दो अंक मिलने से काफी खुश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.

Advertisment

गुजरात ने दिल्ली को हराया

अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पहले खेलने आई दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाने में कामयाब रही. उनकी ओर से आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चार विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.

इस लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात को 19.2 ओवर में जीत मिली. बटलर ने 54 गेंदों पर 97 रन ठोके. जिसमें 11 चौके व 4 छक्के शामिल रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जोस बटलर के जज्बे को सलाम, इंजरी के बावजूद खेली 97 रनों की जुझारू पारी, GT की जीत के हीरो

शुभमन गिल का स्टेटमेंट

"हमने जिस तरह वापसी की वो कमाल है. एक समय ऐसा लग रहा था कि उनका स्कोर 220-230 होगा, लेकिन ऐसा होने से रोकने के लिए गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए। पिछले मैच में भी, लगभग 245 रनों का पीछा करते हुए हम सही जा रहे थे और लगभग 10 रनों से हार गए। हम अच्छी तरह लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं।"

"जिस तरह से शेरफेन और बटलर ने स्ट्राइक रोटेट की, और जबरदस्त शॉट लगाए, वह शानदार था। उनकी साझेदारी सिर्फ हिटिंग तक ही सीमित नहीं थी, यह बहुत ही सोची-समझी बल्लेबाजी थी। जिस तरह से उन्होंने स्ट्राइक रोटेट की और गेंदबाजों को चुनकर मारा वह शानदार था।"

अंक तालिका के शिखर पर

जीत के बाद गुजरात टाइटंस की टीम को अंक तालिका में जबरदस्त फायदा हुआ है. 7 मैचों में 5 जीत व 2 हार समेत कुल 10 अंकों के साथ शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम अब पहले पायदान पर पहुंच गई है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़कर नंबर-1 की कुर्सी हासिल की. मैच से पहले दिल्ली शिखर पर मौजूद थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला डेब्यू का मौका, संजू सैमसन गए बाहर

GT vs DC Shubman Gill आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment