IPL 2025: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला डेब्यू का मौका, संजू सैमसन गए बाहर

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने है. जयपुर में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
lucknow won the toss and chose to bat vaibhav Suryavanshi set to debut tonight sanju samson ruled out

IPL 2025: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला डेब्यू का मौका Photograph: (X)

IPL 2025: शनिवार 19 अप्रैल को आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेले जाने हैं. इसके तहत शाम के मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम इसकी मेजबानी कर रहा है. टॉस हो चुका है. लखनऊ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना सही समझा. दोनों टीमों की ओर से कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. 

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करेगी लखनऊ

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. यह मैच राजस्थान के होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है. टॉस लखनऊ की टीम के पक्ष में गया. टीम के कप्तान ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. उनकी टीम में एक अहम बदलाव हुआ है. इसके तहत तेज गेंदबाज आकाश दीप को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह प्रिंस यादव को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: करुण नायर का बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी जलवा, शानदार थ्रो पर गिल को भेजा पवेलियन

संजू सैमसन नहीं खेल रहे

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संजू सैमसन नहीं खेल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए ये अच्छी खबर नहीं है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में संजू चोटिल हो गए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज की पसली में खिंचाव आया था. जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. अब इस वजह से 30 वर्षीय खिलाड़ी को एक और मैच मिस करना पड़ रहा है. उनके स्थान पर रियान पराग राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं. 

वैभव को मिला डेब्यू का मौका

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मुकाबले में बड़ा बदलाव हुआ है. इसके तहत वैभव सूर्यवंशी इमपैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल किया गया है. इस युवा खिलाड़ी का आईपीएल में ये पहला ही मैच है. वह संजू सैमसन को रिप्लेस करेंगे. मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने उन्हें 1.1 करोड़ में खरीदा था. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स:

यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

इमपैक्ट प्लेयर- वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़.

लखनऊ सुपर जायंट्स:

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान.

इमपैक्ट प्लेयर- आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल को ऑरेंज कैप की रेस में हुआ जबरदस्त फायदा, इस नंबर पर पहुंचे दिल्ली के धुरंधर

rr vs lsg live score RR vs LSG इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league आईपीएल ipl IPL 2025
      
Advertisment