/newsnation/media/media_files/2025/04/19/a8z0E2Gshk3J6GPP6MuN.jpg)
IPL 2025: करुण नायर का बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी जलवा, शानदार थ्रो पर गिल को भेजा पवेलियन Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इस टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. कप्तान शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए.
वहीं दिल्ली को दूसरे ही ओवर में पहली सफलता मिल गई है. इसका श्रेय करुण नायर को जाता है. उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश किया. 33 वर्षीय खिलाड़ी के डायरेक्ट थ्रो ने गिल का काम तमाम कर दिया.
करुण नायर का शानदार रन आउट
शुभमन गिल दिल्ली के खिलाफ करुण नायर के बेहतरीन डायरेक्ट हिट का शिकार बने. ये वाकया गुजरात की पारी के दौरान दूसरे ओवर में हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर शुभमन मौजूद थे. ओवर की चौथी गेंद मुकेश ने लेंथ बॉल डाली. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसे मिड विकेट की तरफ धकेला. गिल शॉट खेलने के साथ ही रन के लिए दौड़ गए.
दूसरे छोर पर खड़े साई सुदर्शन कुछ दूर भागकर रुक गए. GT के कप्तान क्रीज में वापस आने के लिए दौड़े. इतने में करुण नायर ने चीते सी फुर्ती दिखाई. उन्होंने गेंद पकड़कर विकेटों की तरफ मारी. थ्रो सीधा विकेटों पर जा लगा. शुभमन क्रीज से काफी पीछे थे. ऑन फील्ड अंपायर को उन्हें रन आउट करार देने में कोई समस्या नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: GT vs DC Live Update: दिल्ली ने गुजरात को दिया 204 रनों का लक्ष्य, प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 4 विकेट
नाखुश नजर आए शुभमन गिल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए. 25 वर्षीय बल्लेबाज पांच गेंदों पर महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनकी इस पारी में एक चौका शामिल रहा. तालमेल में कमी के चलते वह रन आउट हो गए. हालांकि गिल इससे बेहद नाखुश दिखे. वापस जाते हुए उन्होंने अपने जोड़ीदार साई सुदर्शन की ओर गुस्से में देखा. वहीं गुजरात के कप्तान ने निराशा में अपना सिर भी हिलाया.
गुजरात टाइटंस की पारी का हाल
204 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस ने सात ओवर बाद एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे. साई सुदर्शन 20 बॉल पर 36 व जॉस बटलर 17 बॉल पर 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
यहां देखें वीडियो:
Bullseye 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
A brilliant direct hit from Karun Nair sends #GT skipper Shubman Gill early 👊
GT are 29/1 after 3 overs.
Updates ▶️ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDCpic.twitter.com/RSMoYVQTZ6
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल को ऑरेंज कैप की रेस में हुआ जबरदस्त फायदा, इस नंबर पर पहुंचे दिल्ली के धुरंधर