GT vs DC: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अक्षर पटेल की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.
DC का स्कोर 203/8
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े. तभी 9 गेंद पर 18 रन बनाकर अभिषेक पोरेल आउट होकर पवेलियन लौट गए. फिर केएल राहुल 14 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर विकेट गंवा बैठे. करुण नायर ने इस मैच में 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली.
कप्तान अक्षर पटेल ने इस मैच में 32 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रनों की जुझारू पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्हें दर्द से कराहते देखा गया, तब फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने अक्षर को ट्रीटमेंट दिया, जिसके बाद वह फिर खड़े हुए और अपनी टीम के लिए अहम रन बनमाकर आउट हुए.
आशुतोष शर्मा ने 18 गेंदों पर 37 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. आखिर में मिचेल स्टार्क 2 और कुलदीप यादव 4 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 203 रन बोर्ड पर लगाए हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए 4 विकेट
गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी की, जिसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन प्रसिद्ध कृष्णा ने किया. इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर के स्पेल में 41 रन देकर 4 विकेट चटका लिए. इसके अलावा, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, आर साईं किशोर और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित, धोनी और कोहली नहीं कर पाए, वो KL Rahul कर दिखाया, आईपीएल में रचा इतिहास
ये भी पढ़ें: IPL 2008 में रोहित शर्मा को मिली थी विराट कोहली से कई गुना ज्यादा सैलरी, पहले ही सीजन में करोड़ों में बिके थे हिटमैन
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल