IPL 2008 में रोहित शर्मा को मिली थी विराट कोहली से कई गुना ज्यादा सैलरी, पहले ही सीजन में करोड़ों में बिके थे हिटमैन

IPL 2008 Salary: विराट कोहली को आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चंद लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था, जबकि हिटमैन को करोड़ों रुपये मिले थे.

IPL 2008 Salary: विराट कोहली को आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चंद लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था, जबकि हिटमैन को करोड़ों रुपये मिले थे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli ipl 2008 salary is very less then rohit sharma first ipl salary

virat kohli ipl 2008 salary is very less then rohit sharma first ipl salary Photograph: (social media)

IPL 2008 Salary: 18 अप्रैल को आईपीएल का 18वां जन्मदिन सेलिब्रेट हो रहा है. चारों तरफ इसी की चर्चा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और मनीष पांडे ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 18 सालों से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. मौजूदा समय में RCB से 21 करोड़ रुपये की सैलरी पा रहे विराट कोहली को IPL 2008 में 12 लाख रुपये में फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा था. लेकिन, क्या आपको पता है जब RCB ने विराट को 12 लाख में अपने साथ जोड़ा, उस सीजन रोहित शर्मा पर पैसों की बारिश हुई थी और उन्हें करोड़ों की सैलरी में खरीदा गया था.

Advertisment

विराट कोहली

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, जिसके लिए हुए ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को खरीदा था. मगर, आपको ये जानकर अचरज होगा, मगर तब फ्रेंचाइजी ने विराट को 12 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. 2008-2010 तक कोहली को 12 लाख रुपये मिले. 2011 से 2013 तक RCB ने 8.28 करोड़ रुपये दिए. 2014 से 2017 तक 12.5 करोड़, 2022 से 2024 तक 15 करोड़ और IPL 2025 में उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.

रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी जिताई हैं. मगर, रोहित ने 2011 में मुंबई में एंट्री की थी. उन्होंने आईपीएल 2008 में अपना डेब्यू डेक्कन चार्जर्स के लिए किया था. फ्रेंचाइजी ने IPL 2008 के ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में रोहित को खरीदा था.

2008-2010 तक रोहित ने 3 करोड़ की सैलरी के साथ खेला. फिर 2011 में मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को 9.2 करोड़ रुपये  में खरीद लिया और अब तक हिटमैन MI के ही साथ हैं. 2014-2017 तक रोहित को 12.5 करोड़, 2018 से 2020 तक 15 करोड़ 2021 से 2024 तक 16 करोड़ रुपये मिले. वहीं, IPL 2025 में हिटमैन को 16 करोड़ 30 लाख रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें: IPL के एक ओवर में किस बॉलर की हुई है सबसे ज्यादा पिटाई? 2 पर्पल कैप जीतने वाला भी लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप

ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल

ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Rohit Sharma Salary latest ipl news in hindi virat kohli salary ipl 2008 virat kohli salary Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment