/newsnation/media/media_files/2025/04/18/a200xEM9KPi8zlVLMkfn.jpg)
Top 5 bowlers who conceded most runs in one over of IPL Photograph: (social media)
IPL Record: आईपीएल में अक्सर ही बल्लेबाज गेंदबाजों पर भारी पड़ते दिखते हैं. आईपीएल 2025 में भी गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही है और बल्लेबाज खूब बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाला गेंदबाज कौन है? अगर नहीं, तो आइए हम आपको उन 2 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने एक ओवर में 37 रन लुटाए हैं. आपको ये जानकर हैरानी होने वाली है कि इनमें से एक गेंदबाज ने तो आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप भी जीती हैं.
2 बॉलर के नाम है अनचाहा रिकॉर्ड
IPL में एक ओवर में 2 गेंदबाजों ने 37-37 रन लुटाए हैं. इसमें पहला नाम प्रशांत परमेश्वरन और दूसरा नाम हर्षल पटेल का आता है. जी हां, एक नहीं बल्कि 2 बॉलर हैं, जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
2011 में परमेश्वरन की हुई थी पिटाई
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तेज गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन का नाम पहले नंबर पर आता है. RCB vs KTK के बीच आईपीएल 2011 में खेले गए मैच में ये अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम हुआ था, जब क्रिस गेल ने उनके ओवर में 37 रन बटोरे थे. प्रशांत की पहली बॉल नो बॉल हुई, जिसके चलते ओवर में 7 गेंदें फेंकीं, जिसपर गेल ने 6,6,644,66,4 रन बनाए.
हर्षल पटेल के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर्स की लिस्ट में दूसरा नाम हर्षल पटेल का है, जिन्हें पर्पल पटेल भी कहते हैं. चूंकि, हर्षल ने आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप जीती है. मगर, 2021 में CSK vs RCB मैच में ये अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम हुआ. जब रवींद्र जडेजा ने उनकी पिटाई की. हर्षल ने भी ओवर में एक नो बॉल फेंकी, जिसके चलते ऐसा हो सका. जड्डू ने उनके खिलाफ 6,6,6,6,2,6,4 रन बनाए.
बड़े-बड़े नाम शामिल
डेनियल सैम्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. सैम्स के एक ओवर में पैट कमिंस ने IPL 2022 में KKR vs MI मैच के दौरान 35 रन पीटे थे. एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथा नाम परविंदर आवाना का आता है, जिनके खिलाफ सुरेश रैना ने IPL 2014 में 33 रन बटोरे थे. 5वें नंबर पर रवि बोपारा का नाम है, जिनके एक ओवर में मनोज तिवारी और क्रिस गेल ने संयुक्त रूप से रवि बोपारा के एक ओवर में मिलकर 33 रन बटोरे थे.
ये भी पढ़ें:IPL में 49 के स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है ये टीम, जो है सबसे छोटा टीम टोटल
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें:IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम