IPL Unique Record: आईपीएल में जहां बल्लेबाज चौके-छक्कों का बारिश कर अपनी टीम को बड़े-बड़े स्कोर तक पहुंचाते हैं. तो वहीं, एक आईपीएल टीम ऐसी है, जो सिर्फ 49 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई है और यही आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा टीम टोटल है. तो आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल में सबसे छोटे टीम टोटल का रिकॉर्ड किस टीम के नाम पर है?
IPL का सबसे छोटा टीम टोटल
IPL में सबसे छोटा टीम टोटल 49 रनों का है और ये स्कोर बनाने वाली टीम कोई और नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. जी हां, RCB ही है, जिसके नाम आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है.
RCB की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इडेन-गार्डेन्स स्टेडियम पर 2017 में 49 स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. टीम सिर्फ 9.4 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई थी और उस मैच में बोल्ड आर्मी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
टॉप-5 में हैं ये टीमें
IPL में सबसे छोटा टोटल बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स का नाम है. RR की टीम 2009 में RCB के खिलाफ सिर्फ 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद तीसरे नंबर पर मौजूद RR 59 रन के स्कोर पर RCB के खिलाफ ही 2023 में सिमटी थी.
चौथे और पांचवें नंबर पर दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) का नाम है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ DC 2017 में 66 रन पर सिमट गई थी. फिर 2017 में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली की टीम 67 पर ऑलआउट हुई.
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को जिस खिलाड़ी पर था घमंड, वही बन गया है उनकी सबसे बड़ी कमजोरी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
ये भी पढ़ें: IPL 2025: स्टार्क, कमिंस, भुवी नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, MS धोनी का है बहुत खास