/newsnation/media/media_files/2025/04/16/wJn2jzefmpyXv2NbBFy8.jpg)
Most Dot Balls in IPL 18 Photograph: (social media)
Most Dot Balls in IPL 2025: आईपीएल 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. एक बार फिर बल्ले और गेंद के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है. अब अगर इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स फेंकने वाले गेंदबाजों की बात करें, तो लिस्ट में सबसे पहला नाम एमएस धोनी के खास बॉलर का है. जी हां, जहां मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस जैसे दिग्गज गेंदबाजों की पिटाई हो रही है, वहीं एमएस धोनी का एक तेज गेंदबाज है, जिसने सबसे अधिक डॉट बॉल्स फेंककर विपक्षी बल्लेबाजों पर लगाम लगा रखी है.
किसने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स?
IPL 2025 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स फेंकने का रिकॉर्ड फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद के नाम पर दर्ज है. खलील ने इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 22.09 के औसत और 9 की इकोनॉमी से 11 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 27 ओवर डाले हैं, जिसमें 78 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. इसी के साथ वह इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हैं.
दिग्गजों की हो रही है पिटाई
IPL 2025 में जहां खलील अहमद 27 ओवरों में 78 गेंदें डॉट फेंक चुके हैं, वहीं इस सीजन दिग्गजों की खूब पिटाई भी हो रही है. मोहम्मद शमी ने तो एक शर्मनाक रिकॉर्ड ही बना डाला है. पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में शमी के स्पेल में 75 रन बने थे. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले भारतीय बॉलर बन गए. ऐसा ही हाल भुवनेश्वर कुमार का भी है.
भुवी ने सिर्फ 50 डॉट बॉल्स फेंकी हैं.. SRH के कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस तो 10.93 की इकोनॉमी से रन लुटा रहे हैं और सिर्फ 43 डॉट बॉल फेंक सके हैं. मिचेल स्टार्क की बात करें, तो वह इस सीजन अब तक सिर्फ 47 डॉट बॉल्स फेंक सके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को जिस खिलाड़ी पर था घमंड, वही बन गया है उनकी सबसे बड़ी कमजोरी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'दिल की धड़कनें बढ़ गई थीं ', 111 के स्कोर को डिफेंड करने पर रिकी पोंटिंग ने दिया ये दिलचस्प बयान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC और RR के बीच अहम मुकाबला, संजू सैमसन बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में MS धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे
ये भी पढ़ें: Zaheer Khan: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान के घर आई खुशहाली, वाइफ सागरिका ने शादी के 8 साल बाद बेटे को दिया जन्म