IPL 2025: DC और RR के बीच अहम मुकाबला, संजू सैमसन बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में MS धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 32वां मैच 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के पास टी20 क्रिकेट ये 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 32वां मैच 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के पास टी20 क्रिकेट ये 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
ipl 2025 16 years later kkr all out under 100 while chasing punjab kings defend lowest total ipl history Record

IPL 2025: DC और RR के बीच अहम मुकाबला, संजू सैमसन बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में MS धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे Photograph: (ANI)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, दोनों ही टीमें अपनी पिछली हार से उबरने की कोशिश करेंगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस से हारने के बाद इस मैच में उतरेगी और राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु से हारने के बाद इस मैच में उतरेगी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. आइए जानते हैं वो रिकॉर्ड क्या है.

Advertisment

संजू सैमसन के बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वह टी20 क्रिकेट में 350 छक्के लगाने से सिर्फ 6 छक्के दूर हैं. संजू सैमसन अपनी धाकड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और इस सीजन में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. अगर वह दिल्ली के खिलाफ इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह यह रिकॉर्ड आसानी से बना सकते हैं.

एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का है मौका

संजू सैमसन के पास एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का भी मौका है. धोनी ने 398 टी20 मैचों में 346 छक्के लगाए हैं, जबकि संजू ने 301 मैचों में 344 छक्के लगाए हैं. इस तरह संजू को धोनी को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 3 छक्के और चाहिए. अगर वह 2 छक्के लगाते हैं तो वह धोनी के बराबरी पर पहुंच जाएंगे और 3 छक्के लगाकर उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं.

संजू सैमसन का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. चोट के कारण उन्होंने शुरुआती चार मैच इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे, क्योंकि वह विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अच्छे रन बनाए हैं. इस सीजन में अब तक उन्होंने 6 मैचों में 32.16 की औसत और 140.87 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं. हालांकि इस सीजन वह केवल एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं, लेकिन वह आने वाले मैचों में बड़ी पारी खेल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Zaheer Khan: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान के घर आई खुशहाली, वाइफ सागरिका ने शादी के 8 साल बाद बेटे को दिया जन्म

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खुशखबरी, चोटिल तेज गेंदबाज की टीम में वापसी

IPL 2025
      
Advertisment