IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल

IPL Record: जहां आईपीएल में 287 रन का स्कोर बन चुका है, वहीं कई बार टीमें 100 रन के स्कोर के अंदर ही ऑलआउट भी हुई हैं. आइए आपको उन टीमों के बारे में बताते हैं.

IPL Record: जहां आईपीएल में 287 रन का स्कोर बन चुका है, वहीं कई बार टीमें 100 रन के स्कोर के अंदर ही ऑलआउट भी हुई हैं. आइए आपको उन टीमों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
these 4 teams most times all out under 100 runs score in ipl history

these 4 teams most times all out under 100 runs score in ipl history Photograph: (social media)

IPL Unique Record: इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक बड़े स्कोर बनते हैं. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के नाम सबसे बड़ा टीम टोटल बनाने का रिकॉर्ड है. इस टीम ने 287 रन बनाए थे. लेकिन, एक ओर जहां बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं, वहीं कई मौके ऐसे आते हैं, जब टीमें 100 रन के स्कोर के अंदर-अंदर ही ऑलआउट हो जाती हैं. ऐसा एक या 2 बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है. तो आइए आपको इस आर्टिकल में उन टॉप-4 टीमों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 100 के स्कोर के अंदर ऑलआउट हुई हैं.

मुंबई इंडियंस

Advertisment

5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. जी हां, मुंबई ने IPL में मुंबई की टीम अब तक 5 बार अंडर-100 स्कोर पर सिमटी है और उसे सभी 5 मैचों में हार मिली. आपको बता दें, मुंबई इंडियंस का लोवेस्ट टीम टोटल 87 रन रहा है.

राजस्थान रॉयल्स

2008 में ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस लिस्ट में शामिल है. RR IPL में 6 बार अंडर-100 ऑलआउट हुई है और इस टीम ने सभी 6 मैचों में हार देखी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

IPL में सबसे ज्यादा बार 100 रन के अंदर ऑलआउट होने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम दर्ज है. बेंगलुरु 7 बार अंडर-100 स्कोर पर ऑलआउट हुई है और सभी 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली कैपिटल्स

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार 100 रन के स्कोर के भीतर सबसे अधिक बार सिमटने का अनचाहा रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम पर दर्ज है. दिल्ली की टीम कुल 10 बार ऐसा कर चुकी है. जी हां, रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो DC अब तक 10 बार 100 के स्कोर के अंदर ऑलआउट हुई है और सभी मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा DC vs RR मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को जिस खिलाड़ी पर था घमंड, वही बन गया है उनकी सबसे बड़ी कमजोरी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

ये भी पढ़ें:IPL 2025: स्टार्क, कमिंस, भुवी नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, MS धोनी का है बहुत खास

ये भी पढ़ें:IPL 2025: 'दिल की धड़कनें बढ़ गई थीं ', 111 के स्कोर को डिफेंड करने पर रिकी पोंटिंग ने दिया ये दिलचस्प बयान

sports news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
Advertisment