IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप

Most Dot Balls in IPL History: आईपीएल में 1700 से भी अधिक डॉट बॉल्स फेंकी है, जो दर्शाता है कि इस बॉलर के सामने बल्लेबाज रन बनाने से पहले सोचता है.

Most Dot Balls in IPL History: आईपीएल में 1700 से भी अधिक डॉट बॉल्स फेंकी है, जो दर्शाता है कि इस बॉलर के सामने बल्लेबाज रन बनाने से पहले सोचता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Most Dot Balls in IPL History

Most Dot Balls in IPL History Photograph: (social media)

Most Dot Balls in IPL History: आईपीएल में जहां बल्लेबाजों का दमखम देखने को मिलता है, वहीं कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिनके सामने बल्लेबाज सोच-समझकर रन बनाते हैं. अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स फेंकने के रिकॉर्ड की बात करें, तो ये बड़ा रिकॉर्ड एक भारतीय बॉलर के नाम दर्ज है, जिसनें 2 बार पर्पल कैप जीती हैं.

Advertisment

IPL में किसने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स?

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम पर दर्ज है. भुवी ने 181 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 669 ओवर बॉलिंग की है. इस दौरान भुवी ने 27.16 के औसत से 187 विकेट लिए हैं. वहीं, डॉट बॉल्स की बात करें, तो तेज गेंदबाज 1720 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. आईपीएल में इस भारतीय बॉलर की इकोनॉमी 7.57 है. आपको बता दें,    भुवी ने आईपीएल में 2016 और 2017 में पर्पल कैप जीती थी. वह आईपीएल के एकमात्र बॉलर हैं, जिन्होंने बैक टू बैक 2 सीजन में पर्पल कैप जीती है. 

दूसरे नंबर पर हैं सुनील नरेन

भुवनेश्वर कुमार के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील नरेन का नाम है. नरेन ने 183 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 700 ओवर बॉलिंग की है और 25.27  के औसत से 187 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1651 डॉट बॉल्स फेंकी हैं.

नंबर-3 पर हैं अश्विन

तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन आते हैं, जिन्होंने आईपीएल में 1599 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. अश्विन ने अब तक खेले गए 218 मैचों में 773 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 30.10 के औसत से 185 विकेट झटके हैं. 

चौथे नंबर पर हैं पीयूष चावला

स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 192 मैचों में 640 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 1337 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. पीयूष ने 26.60 के औसत से 192 विकेट चटकाए हैं.

नंबर-5 पर हैं जसप्रीत बुमराह

IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम 5वें नंबर पर आता है. अपनी खतरनाक यॉर्कर से बल्लेबाजों के परेशान करने वाले जस्सी ने 135 मैच खेले हैं, जिसमें 514 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 1284 डॉट बॉल्स फेंकी हैं.

ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम

ये भी पढ़ें: IPL में 49 के स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है ये टीम, जो है सबसे छोटा टीम टोटल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: टॉप 5 में शामिल हैं 2 गेंदबाज, फिर भी प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है CSK

ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल

ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल ipl record indian premier league ipl updates in hindi bhuvneshwar kumar भुवनेश्वर कुमार Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
      
Advertisment