IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीएसके के लिए अबतक बेहद निराशाजनक साबित हुआ है. सीएसके विपक्षी टीम के लिए मुश्किल खड़ी करने के लिए जानी जाती है लेकिन इस सीजन में टीम थकी थकी लग रही है. बल्लेबाज असरहीन रहे हैं. इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है और वो अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि अंकतालिका में सबसे नीच जमी इस टीम के 2 गेंदबाज टॉप 5 में शामिल हैं.
नूर अहमद
नूर अहमद को मेगा ऑक्शन में सीएसके ने 10 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था. नूर ने टीम को निराश नहीं किया है. नूर ने 7 मैचों में 12 विकेट झटके हैं और लीग के टॉप गेंदबाज हैं. उनके पास पर्पल कैप है. बता दें कि नूर अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं.
खलील अहमद
सीएसके के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी सीजन में शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने सीजन में अबतक सबसे ज्यादा डॉट गेंदे फेंकी हैं. वहीं 7 मैचों में 11 विकेट लेकर सीजन के तीसरे टॉप गेंदबाज हैं. खलील को सीएसके ने ऑक्शन में 4.8 करोड़ में खरीदा था.
फिर टीम 10वें नंबर पर क्यों?
सीजन के टॉप 5 गेंदबाजों में 2 गेंदबाज होने के बाद भी सीएसके शुरुआती 7 में से 5 मैच हारकर अंक तालिका में 10वें नंबर पर है. ये थोड़ा हैरान करने वाला है. लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन की एकमात्र वजह उसके बल्लेबाज हैं. ऑक्शन के दौरान सीएसके ने किसी भी बड़े बल्लेबाज पर बोली नहीं लगाई थी. या तो वे युवा खिलाड़ियों के पीछे गए या फिर उनके पीछे जिनका प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था. सीएसके को ऐसे खिलाड़ियों से प्रदर्शन निकलवाने का विश्वास था. टीम की ये रणनीति कारगर साबित नहीं हुई है. राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर जैसे खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. इन खिलाड़ियों की असफलता टीम की असफलता की मुख्य वजह है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में अनसोल्ड रहा गेंदबाज PSL में मचा रहा धूम, लीग में झटके सबसे ज्यादा विकेट
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में घातक गेंदबाजी कर रहा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया T20 फॉर्मेट में फिर से हो सकती है वापसी
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra: सभी खिलाड़ियों को पछाड़कर नीरज चोपड़ा रहे नंबर-1, इस इवेंट में लहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Records: सुपर ओवर में दिल्ली को मिली जीत, रियान पराग ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे