/newsnation/media/media_files/2025/04/17/ZNbfiBrNOe2c9kQqkr9V.jpg)
Neeraj Chopra gold medal Photograph: (social media)
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पोटचेफस्ट्रूम में आयोजित पॉट इनविटेशनल ट्रैक टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर सीजन का शानदार आगाज किया है. इस इवेंट में नीरज ने अपने 6 साथियों को पछाड़ते हुए 84.52 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंककर पहला स्थान हासिल किया और इतिहास रच दिया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि डायमंड लीग के शुरू होने से पहले ये नीरज चोपड़ा के लिए काफी अच्छी शुरुआत है.
नीरज चोपड़ा का कमाल
2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में पॉट इनविटेशनल ट्रैक इवेंट जीतकर अपने सीजन की शानदार शुरुआत की. चोपड़ा ने बुधवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर इवेंट में 84.52 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर 6 सदस्यीय एरिया में टॉप पर रहे.
25 साल के भारतीय स्टार खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीकी डौ स्मिट से आगे रहे, जिनका बेस्ट थ्रो 82.44 मीटर , लेकिन चोपड़ा का प्रयास उनके पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर से कम था. लेकिन, डॉव अपने पर्सनल बेस्ट 83.29 मीटर के करीब थे.
इस इवेंट में सिर्फ 2 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने 80 मीटर दूर भाला फेंका. इसमें नीरज चोपड़ा (84.52 मीटर) के अलावा दूसरे नंबर पर डौव स्मिट रहे, जिन्होंने (82.44 मीटर) दूर भाला फेंका. वहीं, तीसरे नंबर पर रहे साउथ अफ्रीकी एथलीट डंकन रॉबर्टसन (71.22 मीटर) तक ही थ्रो फेंक पाए.
Neeraj Chopra opens 2025 with a bang! 🥇
— Olympic Khel (@OlympicKhel) April 17, 2025
The 🇮🇳 javelin star clinched gold at an invitational event in Potchefstroom, South Africa with a best throw of 84.52m. ✨
Next up: Doha Diamond League on May 16! 👀 pic.twitter.com/2hwjl5we9Z
2 ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं नीरज
नीरज चोपड़ा ने पेरिसल ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. जबकि इससे पहले उन्होंने टोक्यो 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. आपको बता दें, नीरज चोपड़ा का पर्सनल बेस्ट थ्रो 89.94 का है, जो उन्होंने 2022 में फेंका था. नीरज एकमात्र भारतीय जैवलिन थ्रोवर हैं, जिन्होंने 2 ओलंपिक मेडल जीते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड मुंबई के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, बना सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड