IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा से उन खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होता रहा है जो टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना चाहते हैं या खोई हुई जगह को हासिल करना चाहते हैं. आईपीएल 2025 में भी एक गेंदबाज अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर रहा है. उस गेंदबाज ने टी 20 फॉर्मेट और वनडे में अपनी जगह खो दी है लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उसका आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में रहा है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि जल्द ही वो राष्ट्रीय टीम की टी 20 और वनडे टीम में वापसी कर सकता है.
टीम के लिए बना सबसे अहम गेंदबाज
हम बात कर रहे हैं मोहम्मद सिराज की. सिराज टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन कुछ ही मैचों में उन्हें खेलने का मौका जिसमें उनका प्रदर्शन साधारण रहा था. इसके बाद टेस्ट फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा नहीं रहा. इस वजह से सिराज को टी 20 के बाद वनडे फॉर्मेट से भी ड्रॉप कर दिया गया. चैंपियंस ट्रॉफी में वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. इस बात को लगता है कि वे दिल पर ले चुके हैं और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस के लिए वे सबसे अहम गेंदबाज बन गए हैं.
IPL 2025 में घातक गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस की तेज गेंदबाजी की जान बन गए हैं. आरसीबी और मुंबई के खिलाफ टीम की जीत में उनकी भूमिका बेहद अहम रही थी और वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. सिराज 6 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.50 रही है जो बेहतरीन है. सिराज का ये फॉर्म सीजन के बाकी मैचों में भी जारी रहा तो वनडे और टी 20 फॉर्मेट में उनकी वापसी निश्चित है.
लंबे समय बाद बदली टीम
सिराज 2018 से 2024 तक आरसीबी का हिस्सा थे. मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में उन्हें खरीदा भी नहीं. ये भावनात्मक रुप से सिराज के लिए काफी कठिन था. लेकिन अब वे पूरी तरह से गुजरात टाइटंस के रंग में रंग गए हैं और विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड मुंबई के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, बना सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: बिना एक भी मैच खेले 10.75 करोड़ पाएगा ये खिलाड़ी? आईपीएल 2025 में अब तक बेंच पर ही बैठे आए नजर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, टीम के अहम सदस्य पर लगा जुर्माना