/newsnation/media/media_files/2025/04/17/nCIXfNlbYu2rgyCeOzTJ.jpg)
IPL 2025: बिना एक भी मैच खेले 10.75 करोड़ पाएगा ये खिलाड़ी? आईपीएल 2025 में अब तक बेंच पर ही बैठे आए नजर Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इस समय विजय रथ पर सवार है. ऐसे में इस टीम में कोई बदलाव की संभावना बेहद कम है. 10.75 करोड़ की फीस वाला एक खिलाड़ी अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.
IPL 2025: बिना एक भी मैच खेले 10.75 करोड़ पाएगा ये खिलाड़ी? आईपीएल 2025 में अब तक बेंच पर ही बैठे आए नजर Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का दबदबा देखने को मिला है. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका के शिखर पर मौजूद है. उन्होंने पहले 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं. इस शानदार प्रदर्शन के पीछे टीम के प्रमुख खिलाड़ियों का अहम योगदान है. दिल्ली की टीम इस सीजन बेहद मजबूत है. यही वजह है कि टी नटराजन जैसे धुरंधर बॉलर अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं.
टी नटराजन तमिलनाडु से आते हैं. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की ओर से एक टेस्ट, दो वनडे व 4 टी20 मुकाबले खेले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. हालांकि आईपीएल में उनका काफी नाम है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस खिलाड़ी ने कई सीजन कमाल का प्रदर्शन किया. आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा. लेफ्ट आर्म पेसर को इस सीजन अपने पहले मैच का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद सपोर्ट स्टाफ पर गिरी बीसीसीआई की गाज, गंभीर के सहयोगी समेत इन 4 को हटाया
पिछला सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले टी नटराजन को इस टीम ने रिलीज कर दिया. वहीं मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने उनपर भारी भरकम बोली लगाई. इस फ्रेंचाइजी ने टी20 स्पेशलिस्ट बॉलर को 10.75 करोड़ की मोटी कीमत पर अपने साथ जोड़ा. उनकी पिछली फीस की तुलना में ये काफी अधिक है. SRH ने उन्हें 2022 में 4 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया था.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 काफी कमाल का गुजरा है. इस टीम ने 6 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. फिलहाल यह टीम 10 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. टीम ने अपना विनिंग कॉम्बिनेशन ढूंढ लिया है.
ऐसे में आने वाले मैचों में वह इसे बरकरार रखने को देखेगी. उस लिहाज से देखा जाए तो आने वाले मुकाबलों में टी नटराजन की टीम में जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है. दिल्ली के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में इस समय मिचेल स्टार्क के अलावा मोहित शर्मा व मुकेश कुमार मौजूद हैं.
साल 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू करने वाले टी नटराजन अब तक कुल 61 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 67 विकेट चटकाए हैं. नटराजन का गेंदबाजी औसत 29.39 व इकोनॉमी 8.84 की है.
ये भी पढ़ें: Sanju Samson: अगला मैच नहीं खेलेंगे संजू सैमसन? राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन की चोट पर अपडेट