Sanju Samson: अगला मैच नहीं खेलेंगे संजू सैमसन? राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन की चोट पर अपडेट

Sanju Samson: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा. कप्तान संजू सैमसन को इंजरी के चलते मैदान छोड़कर जाना पड़ा. अब उन पर बड़ी अपडेट आई है.

Sanju Samson: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा. कप्तान संजू सैमसन को इंजरी के चलते मैदान छोड़कर जाना पड़ा. अब उन पर बड़ी अपडेट आई है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Big update on Sanju Samson's injury as rr captain suffered excruciating pain against dc

Sanju Samson: अगला मैच नहीं खेलेंगे संजू सैमसन? राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन की चोट पर अपडेट Photograph: (X)

Sanju Samson: आईपीएल 2025 के तहत राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ी. यह मैच सुपर ओवर तक गया. संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. राजस्थान की बैटिंग के समय संजू को पसलियों में तेज दर्द हुआ. इसके बाद 30 वर्षीय खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम में लौट गए. उनके अगले मैच में खेलने पर सवालिया निशान लगा है.

संजू सैमसन चोटिल हुए

Advertisment

ये वाकया राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग के समय छठे ओवर में हुआ. विपराज निगम की पहली दो गेंदों पर संजू सैमसन ने एक चौका व एक छक्का लगाया. ओवर की तीसरी गेंद पर संजू ने शॉट खेलने का प्रयास किया. हालांकि लेग ब्रेक बॉलर की बाहर जाती बॉल ने उन्हें पूरी तरह छका दिया. इस दौरान सैमसन को बाईं पसली में खिंचाव महसूस हुआ. राजस्थान के कप्तान स्ट्रेचिंग भी करते हुए नजर आए.

इतने में टीम के फिजियो मैदान पर आ पहुंचे. उन्होंने 30 वर्षीय बैटर की जांच की. खेल कुछ देर तक रुका रहा. संजू ने दर्द की दवाई ली. साथ ही उन्होंने बल्ला चलाने का भी अभ्यास किया. वह दुबारा बैटिंग करने आए. एक बॉल के बाद ही ये खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें: DC vs RR: इस नियम को वापस लाने के चलते 4 साल बाद हुआ सुपर ओवर? दिग्गज कमेंटेटर ने बताया

इंजरी पर दी अपडेट

संजू सैमसन की इंजरी ने राजस्थान रॉयल्स की चिंताएं बढ़ा दी होंगी. न केवल वह इस टीम के कैप्टन हैं, बल्कि प्रमुख बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में उनके बाहर होने से राजस्थान को काफी नुकसान होगा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद संजू ने अपनी चोट पर अपडेट दी.

जियोहॉटस्टार के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह पहले से बेहतर लग रहा है. मैं बस दुबारा आकर बैटिंग करने की हालत में नहीं था. हम कल (गुरुवार) टेस्ट करेंगे और देखेंगे मेरी चोट कैसी है." सैमसन के बयान से फिलहाल ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह अगला मैच खेलेंगे या नहीं.

टीम की हालत नाजुक

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की स्थिति काफी नाजुक हो गई. अंक तालिका में यह टीम फिलहाल आठवें पायदान पर मौजूद है. उन्होंने इस सीजन कुल 7 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें दो ही मैचों में जीत मिली है. बाकी 4 में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: DC vs RR: सुपर ओवर में दिल्ली के आगे नहीं टिकता कोई, राजस्थान के अलावा इन 3 टीमों को भी IPL दे चुकी है मात

sanju samson update dc vs rr highlights dc-vs-rr sanju-samson IPL 2025
Advertisment