DC vs RR: आईपीएल 2025 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच रोमांच से भरपूर रहा. विजेता का फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम बाजी मारने में सफल रही. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली सुपर ओवर का हिस्सा बनी. इससे पहले भी यह फ्रेंचाइजी 4 बार सुपर ओवर खेल चुकी है. जिसमें उन्होंने तीन बार जीत हासिल की.
राजस्थान को दी शिकस्त
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले खेलते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर बनाया. ओपनर अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों पर 49 रन जड़े. इसके जवाब में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाने में सफल रही. इसके बाद सुपर ओवर का खेल हुआ.
दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ये ओवर डालने आए. वहीं राजस्थान के लिए शिमरन हेटमायर व रियान पराग बल्लेबाजी करने उतरे. स्टार्क ने इस ओवर में एक नो बॉल समेत कुल 11 रन दिए. साथ ही RR के दो बैटर रन आउट हो गए. DC ने 4 गेंदों में ही मैच समाप्त कर दिया. केएल राहुल ने एक चौका व ट्रिस्टन स्टब्स ने एक छक्का लगाया. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा ने ये ओवर फेंका.
ये भी पढ़ें: Super Over: कब और किन टीमों के बीच खेले गए हैं 15 IPL में सुपर ओवर मैच, यहां मिलेगी सभी की डीटेल्स
सुपर ओवर में दबदबा
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स ने कुल पांच सुपर ओवर खेले हैं. जिसमें उन्हें 4 बार जीत मिली. वहीं एक बार इस टीम को हार का सामना करना पड़ा. 2013 में आरसीबी ने उन्हें पराजित किया था. वहीं दिल्ली ने 2019 में केकेआर, 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब, 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद और अब राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाई.
मिचेल स्टार्क रहे हीरो
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क दिल्ली के हीरो रहे. 20वें ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन बनाने थे. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने इस ओवर में केवल 8 ही रन दिए. इसके बाद सुपर ओवर में स्टार्क को केवल 11 रन लगे. 35 वर्षीय खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बाएं हाथ के पेसर ने 36 रन देकर एक विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Point Table: राजस्थान को सुपर ओवर में हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली, जानें दूसरी टीमों का हाल