Super Over: कब और किन टीमों के बीच खेले गए हैं 15 IPL में सुपर ओवर मैच, यहां मिलेगी सभी की डीटेल्स

Super Over: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास का 15वां सुपर ओवर खेला गया. आइए आपको अब तक के इन ओवर्स के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
dc vs rr play 15th super over match

dc vs rr play 15th super over match Photograph: (social media)

DC vs RR Play 15th Super Over in IPL: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का 15वां सुपर ओवर मैच खेला गया, जिसमें मेजबान रही दिल्ली की टीम ने एक शानदार जीत दर्ज कर ली. ये मैच एक वक्त पर दिल्ली के हाथ से निकल ही गया था, लेकिन तभी उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 20वें ओवर में 9 रनों को सफलतापूर्वक डिफेंड करके मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया और फिर वहां भी जीत की जिम्मेदारी संभाली.

Advertisment

जी हां, सुपर ओवर में बॉलिंग करने आए मिचेल स्टार्क ने सिर्फ 11 रन दिए और जीत सुनिश्चित की. इस बेहतरीन जीत के बाद स्टार्क को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पहला सुपर ओवर

आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. उस मैच में राजस्थान ने जीत दर्ज की थी.

दूसरा सुपर ओवर

2010 में आईपीएल का दूसरा सुपर ओवर चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, जहां पंजाब ने जीत दर्ज की थी. 

तीसरा सुपर ओवर

IPL का तीसरा सुपर ओवर 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने जीत दर्ज की थी.

चौथा सुपर ओवर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के बीच 2013 में खेला गया था. जहां, RCB ने जीत दर्ज की थी.

5वां सुपर ओवर

5वां सुपर ओवर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने जीत दर्ज की थी.

6वां सुपर ओवर

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच IPL 2015 में 6वां सुपर ओवर खेला गया, जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की थी.

7वां सुपर ओवर

IPL का 7वां सुपर ओवर GL vs MI के बीच खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी और उस मैच के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे थे, जिन्होंने जीत दिलाने में अहम भमिका निभाई थी.

8वां सुपर ओवर

8वां सुपर ओवर आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की थी और पृथ्वी शॉ मैच के हीरो रहे थे.

9वां सुपर ओवर

9वां सुपर ओवर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2019 में ही खेला गया, जिसमें मुंबई ने जीत दर्ज की थी और उस मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे थे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

10वां सुपर ओवर

10वां सुपर ओवर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज कर ली थी. इस मैच में दिल्ली की जीत के हीरो थे मार्कस स्टोइनिस.

11वां सुपर ओवर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच IPL इतिहास का 11वां सुपर ओवर खेला गया था. उस मैच में RCB ने जीत दर्ज की थी और एबी डिविलियर्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

12वां सुपर ओवर

12वां सुपर ओवर सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 2020 में खेला गया था, जिसमें KKR ने जीत दर्ज की थी.

13वां सुपर ओवर

13वां सुपर ओवर मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 2020 में खेला गया, जहां पंजाब ने जीत दर्ज की थी और केएल राहुल मैन ऑफ द मैच बने थे.

14वां सुपर ओवर

14वां और आईपीएल का पिछला सुपर ओवर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 2021 में खेला गया था. जहां, दिल्ली ने जीत दर्ज की थी.

15वां सुपर ओवर

IPL 2025 का पहला और आईपीएल इतिहास का 15वां सुपर ओवर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: Sanju Samson: धुंआधार पारी खेल रहे संजू सैमसन ने बिना OUT हुए ही क्यों छोड़ा मैदान?

ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को जिस खिलाड़ी पर था घमंड, वही बन गया है उनकी सबसे बड़ी कमजोरी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

ये भी पढ़ें: DC vs RR: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत लिया हारा हुआ मैच, मिचेल स्टार्क ने ऐसे पलटा मुकाबला

सुपर ओवर dc-vs-rr ipl-news ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl-news-in-hindi IPL 2025 ipl Super Over
      
Advertisment