DC vs RR Result: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया. अपने 20-20 ओवरों में दोनों टीमों ने 188 रन ही बनाए और इसके चलते मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा. दिल्ली और राजस्थान के बीच सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया, जिसमें मेजबान अक्षर पटेल की टीम ने राजस्थान को हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है.
सुपर ओवर में जीती दिल्ली
दिल्ली और राजस्थान के बीच IPL 2025 का पहला सुपर ओवर मैच खेला गया, जो आईपीएल इतिहास का 15वां सुपर ओवर रहा. इस मैच में राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और मिचेल स्टार्क के सामने 11 रन ही बना सकी. जवाब में दिल्ली ने बड़ी ही आसानी से टारगेट को हासिल किया और एक रोमाचंक जीत दर्ज कर ली.
सुपर ओवर में पहुंचा मैच
ओपनिंग करने आई यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी ने राजस्थान रॉयल्स को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने 76 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन तभी दर्द में कराहते हुए संजू सैमसन 31(19) रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ दिया. फिर रियान पराग 11 गेंद पर 8 रन बनाकर ही आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल 37 गेंदों पर 51 रन की पारी खेलकर आुट हुए. वहीं, नितीश राणा ने 28 गेंदों पर 51 रन की एक तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की. आखिरी ओवर में जीतने के लिए राजस्थान को 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 8 रन ही बना पाई और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया.
19.1: स्टार्क से हेटमायर, 1 रन
19.2: स्टार्क से ध्रुव, 1 रन
19.3: स्टार्क से हेटमायर, 2 रन
19.4: स्टार्क से हेटमायर, 2 रन
19.5: स्टार्क to हेटमायर, 1 रन
19.6: स्टार्क से ध्रुव, 1 रन + विकेट
मिचेल स्टार्क ने पलट दिया मैच
दिल्ली के साथ खेले गए मैच में राजस्थान की टीम जीत के नजदीक पहुंच ही गई थी, लेकिन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें जीतने नहीं दिया. वाकई तारीफ करनी होगी स्टार्क की, जिन्होंने 20वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 रनों को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया. इतना ही नहीं जब सुपर ओवर में उनके हाथ में गेंद आई, तो उन्होंने फिर कमाल दिखाया और 11 रन ही दिए.
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए थे 188/5 रन
अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बोर्ड पर लगाए थे. दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 38 रनों की एक धीमी पारी खेली. अक्षर पटेल 14 गेंद पर 34 रन की कैमियो इनिंग खेलकर पवेलियन लौटे, तो वहीं स्टब्स 18 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें: Sanju Samson: धुंआधार पारी खेल रहे संजू सैमसन ने बिना OUT हुए ही क्यों छोड़ा मैदान?
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को जिस खिलाड़ी पर था घमंड, वही बन गया है उनकी सबसे बड़ी कमजोरी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
ये भी पढ़ें: IPL 2025: स्टार्क, कमिंस, भुवी नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, MS धोनी का है बहुत खास