IPL 2025 Point Table: राजस्थान को सुपर ओवर में हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली, जानें दूसरी टीमों का हाल

IPL 2025 Point Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बेहद रोमांचक मैच दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. डीसी ने जीत हासिल की. आईए जानते हैं प्वाइंट टेबल में क्या बदलाव हुआ है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 Point Table orange cap purple cap update after DC vs RR

IPL 2025 Point Table: राजस्थान को सुपर ओवर में हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली, जानें दूसरी टीमों का हाल (X)

IPL 2025 Point Table: इंडियन प्रीमियर लीग का 32वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और आरआर के बीच खेला गया. सुपर ओवर तक गए इस मैच का परिणाम दिल्ली कैपिटल्स के हक में रहा. आरआर के खिलाफ जीत दर्ज कर दिल्ली एक बार फिर से अंक तालिका में पहले स्थान पर चली गई है. आईए जानते हैं अन्य टीमों का क्या हाल है. 

Advertisment

DC vs RR: मैच के बाद प्वाइंट टेबल का हाल

  • 6 मैच में 5 जीत के साथ DC पहले स्थान पर है.
  • 6 मैच में 4 जीत के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर है.
  • 6 मैच में 4 जीत के साथ आरसीबी तीसरे स्थान पर है.
  • 6 मैच में 4 जीत के साथ पंजाब चौथे स्थान पर है.
  • 7 मैच में 4 जीत के साथ एलएसजी पांचवें स्थान पर है.
  • 7  मैच में 3 जीत के साथ केकेआर छठे स्थान पर है.
  • 6 मैच में 2 जीत के साथ मुंबई सातवें स्थान पर है.
  • 7 मैच में 2 जीत के साथ आरआर आठवें स्थान पर है.
  • 6 मैच में 2 जीत के साथ एसआरएच नौवे स्थान पर है.
  • 7 मैच में 2 जीत के साथ सीएसके दसवें स्थान पर है.
    है.

औरेंज कैप-पर्पल कैप अपडेट 

7 मैचों में 357 रन बनाने वाले एलएसजी के निकोलस पूरन के पास औरेंज कैप है. वहीं 7 मैच में 12 विकरेट लेकर नूर अहमद पर्पल कैप होल्डर हैं.  

DC vs RR: मैच पर नजर

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए थे. आरआर भी 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन की बना सकी. मैच सुपर ओवर में गया. आरआर 2 विकेट पर 11 रन बना सकी. डीसी ने 13 रन बनाकर मैच जीत लिया. डीसी के मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इस बल्लेबाज को और कितने मौके देगी, पिछले 6 मैच में 9 की औसत से बनाए हैं रन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 6 मैचों 4 फिफ्टी, 3.5 करोड़ का खिलाड़ी पंत, श्रेयस और वेंकटेश जैसे 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर है भारी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहली बार CSK के खिलाफ बोले अंबाती रायडू, PBKS को इस वजह से बताया बेस्ट

ये भी पढ़ें- खेल रहा है PSL लेकिन तारीफ IPL की कर रहा, इस क्रिकेटर ने उड़ाया पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक

 

IPL 2025 Point Table dc-vs-rr
      
Advertisment