IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इस बल्लेबाज को और कितने मौके देगी, पिछले 6 मैच में 9 की औसत से बनाए हैं रन

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स एक बल्लेबाज को लगातार मौके दे रही है और वो हर बार टीम को अपने प्रदर्शन से निराश कर रहा है. ये खिलाड़ी टीम की सबसे बड़ी परेशानी बन चुका है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
how many chance Delhi Capitals will give to Jake Fraser McGurk in IPL 2025 has scored with average of 9 in 6 matches

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इस बल्लेबाज को और कितने मौके देगी, पिछले 6 मैच में 9 की औसत से बनाए हैं रन (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने एक खिलाड़ी को आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए खरीदा था और इसके लिए 9 करोड़ रुपये चुकाए थे. डीसी को उम्मीद थी कि ये खिलाड़ी टीम के लिए सीजन में अहम साबित होगा. लेकिन इस बल्लेबाज ने बेहद निराश किया है.

Advertisment

6 मैचों में 9 की औसत से बनाए रन

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वे हैं जैक फ्रेजर मैक्गर्क. 9 करोड़ में डीसी से जुड़े जैक ने अपने प्रदर्शन से डीसी को बेहद निराश किया है. वे सीजन के शुरुआती 6 मैचों में 9.17 की औसत से महज 46 रन बनाए सके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी 5 मैचों में इस खिलाड़ी ने कैसी बैटिंग की होगी. उन्होंने बेहद खराब शुरुआत हर मैच में दी है.

हो सकते हैं ड्रॉप

दिल्ली का आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन रहा है और शुरुआती 5 मैच में एक ही मैच हारी है. ऐसे में मैक्गर्क की असफलता छिप ही है. लेकिन जैसे ही इंजर्ड फाफ डु प्लेसिस टीम में आएंगे उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है. देखना होगा फाफ किस मैच से दिल्ली की प्लेइंग XI में वापसी होती है.

इस वजह से मिले 9 करोड़

जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने आईपीएल 2024 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था और टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बन कर उभरे थे. इसी वजह से डीसी ने उन्हें 9 करोड़ की बड़ी राशि देकर टीम में जोड़ा था लेकिन अबतक वे टीम के भरोसे पर खड़े नहीं उतर सके हैं. बता दें कि पिछले सीजन इस बल्लेबाज 9 मैचों में 234.04 की स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक लगाते हुए 330 रन बनाए थे. 84 उनका टॉप स्कोर था. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 6 मैचों 4 फिफ्टी, 3.5 करोड़ का खिलाड़ी पंत, श्रेयस और वेंकटेश जैसे 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर है भारी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहली बार CSK के खिलाफ बोले अंबाती रायडू, PBKS को इस वजह से बताया बेस्ट

ये भी पढ़ें- खेल रहा है PSL लेकिन तारीफ IPL की कर रहा, इस क्रिकेटर ने उड़ाया पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'संन्यास से लौट आओ' अभ्यास के दौरान पोलार्ड ने लगाए चौके-छक्के, फैंस ने कर डाली खास गुजारिश

Jake Fraser-McGurk delhi-capitals IPL 2025
      
Advertisment