IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. इसमें टीम के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे हैं. फैंस को पोलार्ड का वही पुराना अंदाज देखने को मिला. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ने नेट्स में लंबे-लंबे शॉट खेले. वीडियो के कमेंट्स में लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. कई यूजर्स ने उन्हें रिटायरमेंट से वापस आने के लिए कहा.
पुराने अंदाज में दिखे पोलार्ड
आईपीएल इतिहास के विस्फोटक बल्लेबाजों का जिक्र होगा, तो वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड का भी नाम इसमें शामिल होगा. उन्होंने मुंबई इंडियंस को कई सारे मैच अकेले दम पर जिताए. पोलार्ड लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं. पिछले दिनों 37 वर्षीय दिग्गज नेट्स में बड़े शॉट लगाते हुए दिखे. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लिखा,
"कुछ नहीं बदला यार...आज भी सब कुछ वैसे का वैसा ही है."
2022 में लिया था संन्यास
कीरोन पोलार्ड ने 2010 आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने 2022 तक एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला. पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग में 13 साल तक मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान धाकड़ ऑलराउंडर ने कुल 189 मुकाबले खेले.
जिसमें उन्होंने 147.32 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए. इस दौरान पोलार्ड के बल्ले से 16 अर्धशतकीय पारियां निकली. उनका सर्वोच्च स्कोर 87 है. इसके अलावा उनके नाम 69 विकेट भी दर्ज है.
फैंस का रिएक्शन
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'दिल की धड़कनें बढ़ गई थीं ', 111 के स्कोर को डिफेंड करने पर रिकी पोंटिंग ने दिया ये दिलचस्प बयान
ये भी पढ़ें: Zaheer Khan: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान के घर आई खुशहाली, वाइफ सागरिका ने शादी के 8 साल बाद बेटे को दिया जन्म
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खुशखबरी, चोटिल तेज गेंदबाज की टीम में वापसी
ये भी पढ़ें: Ajinkya Rahane: 'मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं' रहाणे ने बखूबी निभाया कप्तान का फर्ज, हार के बाद कही ये बात