खेल रहा है PSL लेकिन तारीफ IPL की कर रहा, इस क्रिकेटर ने उड़ाया पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 और पाकिस्तान सुपर लीग 2025 दोनों का आयोजन एक साथ हो रहा है. पीएसएल में खेल रहे एक खिलाड़ी ने आईपीएल को दुनिया की बेस्ट टी 20 लीग बताया है.

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 और पाकिस्तान सुपर लीग 2025 दोनों का आयोजन एक साथ हो रहा है. पीएसएल में खेल रहे एक खिलाड़ी ने आईपीएल को दुनिया की बेस्ट टी 20 लीग बताया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
While Playing in PSL Sam Billings says IPL is the best T20 league in the world

खेल रहा है PSL लेकिन तारीफ IPL की कर रहा, इस क्रिकेटर ने उड़ाया पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक (ANI)

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के साथ साथ पाकिस्तान सुपर लीग 2025 भी खेली जा रही है. आईपीएल के लिए हुए मेगा ऑक्शन में जो विदेशी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे वे उनमें से अधिकांश पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. लेकिन ये खिलाड़ी अभी भी आईपीएल के मोह को नहीं छोड़ पा रहे हैं और खुलेआम इसकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisment

इस क्रिकेटर ने की IPL की तारीफ

पाकिस्तान सुपर लीग में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेल रहे हैं. एक  मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलिंग्स ने आईपीएल की तारीफ की और इसे दुनिया की बेस्ट टी 20 लीग बताया. दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बिलिंग्स से पीएसएल की तुलना आईपीएल से करने पर की. इसके जवाब ने बिलिंग्स ने जो कहा उससे पाकिस्तानी मीडिया सन्न रह गई है.

क्या कहा IPL के बारे में? 

सैम ने पीएसएल की आईपीएल से तुलना पर कहा, आप मुझसे कुछ मूर्खतापूर्ण कहलवाना चाहते हैं? आईपीएल से बेहतर दुनिया में किसी लीग को नहीं माना जा सकता. दुनिया की हर लीग आईपीएल से पीछे है. आप जानते हैं कि इंग्‍लैंड में हम आईपीएल की टक्कर वाली लीग बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में बीग बैश लीग भी खेली जा रही है लेकिन ये आईपीएल की तुलना में कहीं नहीं हैं. 

रहा चुका है IPL का हिस्सा 

सैम बिलिंग्स आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं हैं लेकिन पूर्व में वे दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, केकेआर की तरफ से खेल रहे हैं. 33 साल के इस खिलाड़ी ने 30 आईपीएल मैचों की 27 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 503 रन बनाए हैं. 56 उनका सर्वाधिक स्कोर है. 2022 में उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'संन्यास से लौट आओ' अभ्यास के दौरान पोलार्ड ने लगाए चौके-छक्के, फैंस ने कर डाली खास गुजारिश

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 'दिल की धड़कनें बढ़ गई थीं ', 111 के स्कोर को डिफेंड करने पर रिकी पोंटिंग ने दिया ये दिलचस्प बयान

ये भी पढ़ें: Zaheer Khan: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान के घर आई खुशहाली, वाइफ सागरिका ने शादी के 8 साल बाद बेटे को दिया जन्म

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खुशखबरी, चोटिल तेज गेंदबाज की टीम में वापसी

ipl psl Sam Billings
      
Advertisment