/newsnation/media/media_files/2025/04/16/VFEd1elcRzv5Dk0wGKMm.jpg)
IPL 2025: पहली बार CSK के खिलाफ बोले अंबाती रायडू, PBKS को इस वजह से बताया बेस्ट (ANI)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. इसकी वजह उनके द्वारा की जाने वाली सीएसके की अनावश्यक प्रशंसा है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जबकि रायडू ने सीएसके को नजरअंदाज किया है और पंजाब किंग्स की तारीफ की है.
रायडू ने की पंजाब किंग्स की तारीफ
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर एक सेशन के दौरान रायडू से आईपीएल 2025 में बेस्ट कैप्टेन और कोच की जोड़ी के बारे में पूछा गया. रायडू के सामने विकल्प के रुप में सभी टीमें थी लेकिन अंत में उन्होंने पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की जोड़ी को बेस्ट बताया. सीएसके के गायकवाड़ अब धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से भी पंजाब किंग्स के कोच कप्तान की जोड़ी रायडू की नजर में बेस्ट है.
Which IPL team has the best leading pair? 🏏 pic.twitter.com/GRiehjTVHf
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 16, 2025
श्रेयस की कप्तानी की तारीफ
पंजाब किंग्स ने 15 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ हुए मैच में 111 रन को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था. इस मैच के बाद रायडू ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ की. रायडू ने कहा कि, मैंने इतने छोटे स्कोर को डिफेंड करते हुए कई कप्तानों को हथियार डालते देखा है लेकिन श्रेयस ने इसे पूरी गंभीरता से लिया बिल्कुल रिकी पोंटिंग की तरह. यह एक शानदार जोड़ी है. अगर वे खिलाड़ियों में लगातार बदलाव न करें तो टीम को बड़ी सफलता मिल सकती है. श्रेयस अय्यर में एक शांति है और ठहराव है. यही उन्हें अच्छा कप्तान बनाता है.
सीएसके के लिए खेल चुके
अंबाती रायडू को सीएसके के लिए प्यार इसलिए उमड़ता है क्योंकि वे धोनी की कप्तानी में वे इस टीम के लिए खेल चुके हैं. उससे पहले वे एमआई का हिस्सा थे. रायडू को लीग के सफलतम बल्लेबाजों में गिना जाता है. वे एमआई और सीएसके दोनों टीम की तरफ से आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. रायडू ने 203 मैचों की 187 पारियों में 22 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 4348 रन बनाए हैं. 2023 में सीएसके को आईपीएल का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने के बाद उन्होंने लीग से संन्यास ले लिया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR को जिस खिलाड़ी पर था घमंड, वही बन गया है उनकी सबसे बड़ी कमजोरी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 'दिल की धड़कनें बढ़ गई थीं ', 111 के स्कोर को डिफेंड करने पर रिकी पोंटिंग ने दिया ये दिलचस्प बयान
ये भी पढ़ें:-IPL 2025: DC और RR के बीच अहम मुकाबला, संजू सैमसन बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में MS धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे
ये भी पढ़ें:-Zaheer Khan: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान के घर आई खुशहाली, वाइफ सागरिका ने शादी के 8 साल बाद बेटे को दिया जन्म