IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ी सबसे महंगे रहे थे. ऋषभ पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ में खरीदा था. वे सीजन और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के लिए 26.75 करोड़ खर्च किए वहीं केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ खर्च किए. ये तीनों इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन वेंकटेश और पंत से अच्छा रहा है लेकिन 3.5 करोड़ के एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींंचा है.
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 3.5 करोड़ के जिस खिलाड़ी ने धूम मचाई है और अपने टीम के लिए बड़ा मैच विनर बनकर उभरा है वो हैं एलएसजी के मिशेल मार्श. मार्श एक ऑलराउंडर हैं लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें आईपीएल 2025 में सिर्फ बल्लेबाजी के लिए कहा गया है. मार्श बतौर बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
6 मैच में 4 फिफ्टी
मिशेल मार्श आईपीएल 2025 में एलएसजी के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. अबतक खेले 6 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 295 रन बना चुके हैं और तीसरे टॉप स्कोरर हैं. उनका टॉप स्कोर 81 है. मार्श एलएसजी के लिए बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं और हर मैच में टीम को विस्फोटक शुरुआत दे रहे हैं.
पंत-श्रेयस और वेंकटेश के कितने रन?
श्रेयस अय्यर ने पंजाब की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. वे 6 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 250 रन बना चुके हैं. वे चौथे टॉप स्कोरर हैं. वेंकटेश 7 मैचों में 121 और पंत 7 मैचों में 103 रन बना सके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पहली बार CSK के खिलाफ बोले अंबाती रायडू, PBKS को इस वजह से बताया बेस्ट
ये भी पढ़ें- खेल रहा है PSL लेकिन तारीफ IPL की कर रहा, इस क्रिकेटर ने उड़ाया पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'संन्यास से लौट आओ' अभ्यास के दौरान पोलार्ड ने लगाए चौके-छक्के, फैंस ने कर डाली खास गुजारिश
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 'दिल की धड़कनें बढ़ गई थीं ', 111 के स्कोर को डिफेंड करने पर रिकी पोंटिंग ने दिया ये दिलचस्प बयान