/newsnation/media/media_files/2025/04/17/nSPbmiXVuxDvFCCD5sLq.jpg)
IPL 2025: जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, टीम के अहम सदस्य पर लगा जुर्माना Photograph: (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थी. इस मैच में सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला. आखिर में दिल्ली की टीम दो अंक अपनी झोली में डालने में सफल रही. हालांकि मैच के बाद टीम के एक अहम सदस्य के ऊपर भारी जुर्माना लगा. दिल्ली के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को एक गलती के चलते बीसीसीआई ने दंड दिया.
मुनाफ पटेल पर जुर्माना
दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम ने दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की मेजबानी की. इस मैच के बाद दिल्ली के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा. बीसीसीआई की तरफ से एक अधिकारिक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया,
'मुनाफ पटेल ने आर्टिकल 2.20 के लेवल 1 के तहत अपना गुनाह कबूल कर लिया है. ये खेल भावना के खिलाफ आचरण से जुड़ा हुआ है. उन्होंने मैच रेफरी के सामने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी ने फिर जीता करोड़ों फैंस का दिल, एयरपोर्ट पर किया कुछ ऐसा, लोग तारीफ करते नहीं थक रहे
इस गलती की मिली सजा
मुनाफ पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह मैदान से बाहर अपने जूते के फीते बांध रहे हैं. वहीं मौजूद चौथे अंपायर उन्हें कुछ कह रहे हैं. इसके जवाब में पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन पर झल्लाते हुए नजर आए.
दरअसल दिल्ली के बॉलिंग कोच अपने खिलाड़ियों को कुछ संदेश भेजने की कोशिश कर रहे थे. फोर्थ अंपायर उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे. माना जा रहा है कि इसी हरकत के चलते मुनाफ पटेल को दंड दिया गया.
दिल्ली की रोमांचक जीत
बीते दिन आईपीएल 2025 में राजस्थान के सामने दिल्ली ने पहले खेलकर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में राजस्थान भी निर्धारित ओवरों के बाद इतने ही रन बना सकी. मुकाबला सुपर ओवर में गया. पहले खेलकर राजस्थान रॉयल्स ने 11 रन जड़े. दिल्ली कैपिटल्स ने 4 गेंदों में मैच जीत लिया.
अंक तालिका में हाल
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम ने 6 में से 5 मैच जीते हैं. वहीं एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली 10 अंकों के साथ बाकी टीमों से आगे है.
ये भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक दो नहीं बल्कि 3 भारतीय शामिल