IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक दो नहीं बल्कि 3 भारतीय शामिल

IPL: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में तीन भारतीय शामिल हैं. लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गजों का नाम शुमार है.

author-image
Raj Kiran
New Update
These are the 5 batters who have hit the most number of sixes in the history of ipl

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक दो नहीं बल्कि 3 भारतीय शामिल Photograph: (X)

IPL: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण खेला जा रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कुल 565 छक्के लगे हैं. इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा (31) सिक्स मारे हैं.

Advertisment

वहीं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं. टॉप-5 में उनके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी व एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है. 

क्रिस गेल

साल 2009 से लेकर 2021 तक आईपीएल का हिस्सा रहे क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. 45 वर्षीय दिग्गज ने 142 मैचों की 141 पारियों में कुल 357 छक्के जड़े. गेल के नाम इस लीग में 4965 रन दर्ज है. वह कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व पंजाब किंग्स की तरफ से खेले. 2021 आईपीएल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने आईपीएल को अलविदा कह दिया. 

रोहित शर्मा

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. दाएं हाथ के बैटर 2008 से इस लीग का हिस्सा हैं. रोहित ने इस दौरान 262 मैचों की 257 पारियों में कुल 283 छक्के लगाए हैं. उनके नाम 6684 रन दर्ज है. 37 वर्षीय बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Sanju Samson: अगला मैच नहीं खेलेंगे संजू सैमसन? राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन की चोट पर अपडेट

विराट कोहली

आरसीबी के विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं. 36 वर्षीय बैटर ने 2008 से खेलते आ रहे हैं. कोहली अब तक 258 मैच खेल चुके हैं. जिसकी 250 पारियों में उन्होंने 282 छक्के लगाए हैं. विराट के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में 8252 रन दर्ज हैं. उन्होंने केवल एक ही फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है.

एमएस धोनी

दुनिया के सबसे बड़े मैच फिनिशर एमएस धोनी का नाम इस लिस्ट में मौजूद न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. 43 वर्षीय दिग्गज सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं. वह 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को मिलाकर धोनी ने 271 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 236 पारियों में माही ने 260 छक्के जड़े हैं. उनके नाम 5373 रन दर्ज है.

एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने 184 मैचों की 170 पारियों में 251 छक्के लगाए हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी 2008 से लेकर 2021 तक इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे. उनके नाम 5162 रन दर्ज है.

 

ये भी पढ़ें: BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद सपोर्ट स्टाफ पर गिरी बीसीसीआई की गाज, गंभीर के सहयोगी समेत इन 4 को हटाया

Ab deVilliers Chris Gayle ipl IPL 2025 MS Dhoni Rohit Sharma Virat Kohli
      
Advertisment