IPL 2025: आईपीएल 2025 में सीएसके अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी. वानखेड़े स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है. इसको लेकर चेन्नई का खेमा मुंबई पहुंच चुका है. बीते दिन टीम के सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आए.
इस दौरान एमएस धोनी ने एक बूढ़ी महिला के लिए कुछ ऐसा किया, जिसको लेकर उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.
एमएस धोनी ने जीता दिल
एक्स यानि ट्विटर पर एमएस धोनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो एयरपोर्ट की है. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी नजर आ रहे हैं. 43 वर्षीय दिग्गज कड़ी सुरक्षा के बीच वहां से गुजर रहे थे.
इस दौरान माही ने व्हील चेयर पर बैठी एक बूढ़ी महिला को देखा. वो महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो खिंचवाना चाहती थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस बात को समझ गए. उन्होंने फौरन उस महिला के हाथों से फोन लेकर सेल्फी खींची. फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आया. धोनी के विनम्रता की काफी सराहना हो रही है.
ये भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक दो नहीं बल्कि 3 भारतीय शामिल
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
एमएस धोनी ने इस सीजन कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 43.33 के औसत से 130 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.53 का रहा है. वह 4 बार नाबाद रहे हैं. साथ ही माही का सर्वोच्च स्कोर 30 है. धुरंधर बल्लेबाज के बैट से अब तक 10 चौके व 8 छक्के निकले हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रन ठोक चेन्नई को एक धमाकेदार जीत दिलाई.
मुंबई इंडियंस से होगा सामना
रविवार 20 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का महामुकाबला आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टकराने वाली हैं. दोनों के पास सबसे ज्यादा (5) आईपीएल ट्रॉफी है. इस सीजन एक बार इनकी भिड़ंत हो चुकी है. सीएसके ने मुंबई को 4 विकेटों से पराजित किया था.
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद सपोर्ट स्टाफ पर गिरी बीसीसीआई की गाज, गंभीर के सहयोगी समेत इन 4 को हटाया