IPL 2025: रोहित, धोनी और कोहली नहीं कर पाए, वो KL Rahul कर दिखाया, आईपीएल में रचा इतिहास

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिया, जो रोहित, धोनी और विराट जैसे बल्लेबाज भी आईपीएल में नहीं कर पाए.

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिया, जो रोहित, धोनी और विराट जैसे बल्लेबाज भी आईपीएल में नहीं कर पाए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kl rahul complete 200 sixes in ipl

kl rahul complete 200 sixes in ipl Photograph: (social media)

KL Rahul Record: गुजरात टाइटंस के साथ खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. इस मैच में केएल ने वो कारनामा कर दिया है, जो एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं कर पाए. केएल आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisment

केएल राहुल ने रचा इतिहास

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में केएल राहुल ने 14 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. केएल राहुल ने आईपीएल में अपनी 128वीं पारी में 200 छक्कों का आंकड़ा पार किया, उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर इस उपलब्धि तक पहुंचे.

केएल ने इस एक छक्के की बदौलत आईपीएल में अपने 200 सिक्स पूरे किए और वह इसी के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

टॉप पर हैं क्रिस गेल

KL Rahul को आईपीएल छक्कों का दोहरा शतक पूरा करने में सिर्फ 129 पारियां लगीं. जबकि आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने केवल क्रिस गेल 69 पारियों में ये माइलस्टोन हासिल किया था. आंद्रे रसेल ने 97 पारियों में ही ये मुकाम हासिल किया. इस बीच, कोई भी भारतीय क्रिकेटर 150 पारियों के अंदर इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है.

KL Rahul के IPL रिकॉर्ड

केएल राहुल ने आईपीएल में 138 मैच खेले हैं, जिसमें 135.70 की स्ट्राइक रेट और 45.82 के औसत से 4949 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 39 अर्धशतक भी निकले. आईपीएल में कोहली ने 200 छक्के लगाए हैं और 422 चौके लगाए हैं.

IPL 2025 के प्रदर्शन की बात करें, तो शुरुआती 2 मैच मिस करने के बाद केएल राहुल ने वापसी की. उन्होंने 158.33 की स्ट्राइक रेट और 53.20 के औसत से 266 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2008 में रोहित शर्मा को मिली थी विराट कोहली से कई गुना ज्यादा सैलरी, पहले ही सीजन में करोड़ों में बिके थे हिटमैन

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप

ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment