IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत मैच नंबर-35 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली इस समय बेहतर स्थिति में नजर आ रही है. इसका श्रेय उनके बल्लेबाजों को जाता है. टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने अपने बेहतरीन फॉर्म को इस मैच में भी बरकरार रखा. अब इसका फायदा उन्हें ऑरेंज कैप की रेस में हुआ है.
केएल राहुल की तूफानी पारी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केएल राहुल ने आक्रामक बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान केएल ने 14 गेंदों का सामना किया. उनके बल्ले से 4 चौके व एक छक्के निकले. साथ ही राहुल का स्ट्राइक रेट 200 का रहा. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने गुजरात के हर एक गेंदबाज को अपना निशाना बनाया. आखिर में GT के प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ सिराज की जमकर पिटाई, महज दो ओवरों में लुटा दिए इतने रन
ऑरेंज कैप की रेस में ऊपर पहुंचे
इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में केएल राहुल अब ऊपर पहुंच गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी के 6 मैचों की इतनी ही पारियों में 266 रन हो गए हैं. इस दौरान उनका औसत 53.20 का रहा है.
वहीं राहुल ने 158.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. केएल का सर्वोच्च स्कोर 93 नाबाद है. उन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक 22 चौके व 13 छक्के लगाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल चौथे पायदान पर आ गए हैं. इस मैच से पहले वह नौवें स्थान पर मौजूद थे.
पहले नंबर पर ये खिलाड़ी मौजूद
ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन सबसे आगे हैं. उन्होंने 7 मैचों की इतनी ही पारियों में 357 रन जड़े हैं. पूरन का औसत करीब 60 का रहा है. वहीं बाएं हाथ के बैटर ने 208.77 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. उनके बाद दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन (329), तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श (295) काबिज हैं.
साई सुदर्शन के पास सुनहरा मौका
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साई सुदर्शन के पास सुनहरा मौका रहेगा. गुजरात के ये बल्लेबाज अगर इस मैच में 29 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल ने बताया, रबाडा इस दिन करेंगे टीम में वापसी