IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ सिराज की जमकर पिटाई, महज दो ओवरों में लुटा दिए इतने रन

IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला जा रहा है. पहले गेंदबाजी करते हुए GT के लिए मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohammed Siraj bowled an expensive spell against dc as he gave 33 runs in just 2 overs

IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ सिराज की जमकर पिटाई, महज दो ओवरों में लुटा दिए इतने रन Photograph: (X)

IPL 2025: अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की मेजबानी कर रहा है. गुजरात ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बैटिंग का आमंत्रण भेजा. पहले खेलने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. अभिषेक पोरेल व केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. वहीं GT की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर पिटाई हुई. 

Advertisment

दिल्ली की आक्रामक शुरुआत

गुजरात के विरुद्ध टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई दिल्ली की शुरुआत काफी आक्रामक रही. ओपनर अभिषेक पोरेल ने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में 16 रन जड़ दिए. पोरेल अगले ओवर में हालांकि आउट हो गए. उन्होंने 9 गेंदों पर 18 रन बनाए.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल और दूसरे छोर पर खड़े करुण नायर ने मिलकर सिराज के दूसरे ओवर में 17 रन बटोरे. तीन ओवर बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट पर 41 रन था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल ने बताया, रबाडा इस दिन करेंगे टीम में वापसी

महंगे साबित हुए सिराज

मोहम्मद सिराज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ काफी महंगे साबित हो रहे हैं. पहले दो ओवर में उन्होंने जमकर रन लुटाए. साथ ही उनके खाते में एक भी सफलता नहीं आई. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज के पहले ओवर से 16 व दूसरे ओवर से 17 रन आए. सिराज ने दो ओवर में कुल 33 रन दे दिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 16.50 की रही. गुजरात टाइटंस के बॉलर को इस दौरान 3 चौके व 3 छक्के लगे.

अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में अब तक मोहम्मद सिराज ने 7 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी के खिलाफ मैच में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 17 रन खर्च कर चार बल्लेबाजों का शिकार किया. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह फिलहाल 12वें नंबर पर है. 

मुकाबले का लेखा जोखा

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच फिलहाल बराबरी पर नजर आ रहा है. पहले खेलते हुए दिल्ली ने 10.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए थे. क्रीज पर इस समय कप्तान अक्षर पटेल (16) और ट्रिस्टन स्टब्स (10) डटे हुए हैं. इसके बाद आशुतोष शर्मा व विपराज निगम का आना बाकी है.

 

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान, टॉप 5 की लिस्ट में रोहित शर्मा सहित ये बड़े नाम

इंडियन प्रीमियर लीग GT vs DC Mohammed Siraj indian premier league आईपीएल ipl IPL 2025
      
Advertisment