IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान, टॉप 5 की लिस्ट में रोहित शर्मा सहित ये बड़े नाम

Successful captains of IPL history: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सफलतम कप्तानों की बात होती है तो एमएस धोनी और रोहित शर्मा का नाम आता है. इस आर्टिकल में हम लीग के इतिहास के 5 सफलतम कप्तानों के बारे में बता रहे हैं.

Successful captains of IPL history: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सफलतम कप्तानों की बात होती है तो एमएस धोनी और रोहित शर्मा का नाम आता है. इस आर्टिकल में हम लीग के इतिहास के 5 सफलतम कप्तानों के बारे में बता रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MS Dhoni most successful captain of IPL history Rohit Sharma Virat kohli among top five

Successful captains of IPL history (X)

Successful captains of IPL history: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत 2008 में हुई थी. 2025 में लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा है. लीग के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की बात होती है तो एमएस धोनी और रोहित शर्मा का नाम तुरंत सभी के मन में आता है. धोनी लीग के सबसे सफल कप्तान हैं. आईए आपको इस आर्टिकल में हम लीग सबसे सफल 5 कप्तानों के बारे में बताते हैं. ये आकलन खिताब और जीत की प्रतिशत पर आधरित है. 

Advertisment

एमएस धोनी

एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. 2008 से 2023 तक लगातार उन्होंने सीएसके की कप्तानी की. मौजूदा सीजन के 5 मैच के बाद फिर से वे टीम की कमान संभाले हुए हैं. एक साल वह राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के भी कप्तान रहे. अबतक कुल 228 मैचों में 134 जीत के साथ वे सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी जीत का प्रतिशत 58.77 है. वे सीएसके को 5 बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 2013 से 2023 तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी की. 158 मैचों में उन्होंने 87 में जीत हासिल की. जीत का प्रतिशत 55.06 है. वे भी एमआई को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. वे लीग के दूसरे सफल कप्तान हैं.

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने केकेआर को अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 का खिताब जिताया था. कुछ मैचों में उन्होंने दिल्ली की कप्तानी भी की है. कुल 129 मैचों में वे 71 जीते हैं. उनकी जीत का प्रतिशत 55.03 है. वे तीसरे सफलतम कप्तान हैं. 

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर लंबे समय तक एसआरएच और पंत की गैर मौजूदगी में 2023 में डीसी की कप्तानी  थी. कुल 83 मैचों में वे 40 जीते हैं. जीत का प्रतिशत 48.19 है. वे 2016 में एसआरएच को खिताब भी जिता चुके हैं और लीग के चौथे सफल कप्तान हैं. 

विराट कोहली

विराट कोहली लीग के पांचवें  सबसे सफल कप्तान हैं. 2013 से 2021 तक वे आरसीबी के कप्तान रहे. इस दौरान 143 मैचों में 66 जीत हासिल की. जीत का प्रतिशत 46.15 रहा. हालांकि विराट आरसीबी को एक भी आईपीएल खिताब नहीं जिता सके हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL: शतक लगाकर रातों रात चर्चा में आया था ये खिलाड़ी, फिर अचानक हो गया गायब, अब कोई नाम लेने वाला भी नहीं

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: Arshdeep Singh ने रच दिया इतिहास, आज तक कोई बॉलर नहीं कर पाया ऐसा

ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या फिनिशर मिला है RCB को, Tim David नहीं होते तो अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंह दिखाने लायक नहीं रहती बेंगलुरु

Virat Kohli Rohit Sharma MS Dhoni IPL 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025 Successful captains of IPL history
      
Advertisment