IPL 2025: आईपीएल 2025 में 19 अप्रैल को डबल हेडर होना है. दिन के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती रहेगी. अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया. टॉस के समय कप्तान शुभमन गिल ने टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी से जुड़ी बड़ी खबर साझा की. जल्द साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी GT के साथ जुड़ेंगे.
रबाडा को लेकर बड़ी खबर
गुजरात टाइटंस को पिछले दिनों करारा झटका लगा. टीम के प्रमुख पेसर कगिसो रबाडा टूर्नामेंट के बीच अपने वतन लौट गए. गुजरात के सहायक कोच आशीष कपूर ने बताया था कि वह पारिवारिक कारणों से बाहर चल रहे हैं.
आईपीएल 2025 के आखिरी चरण के मैचों के लिए रबाडा उपलब्ध रहेंगे. अब शुभमन गिल ने उन्हें लेकर अहम जानकारी साझा की है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस के समय उन्होंने बताया कि 29 वर्षीय बॉलर अगले 10 दिनों में वापस आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान, टॉप 5 की लिस्ट में रोहित शर्मा सहित ये बड़े नाम
शुभमन गिल का बयान
शुभमन गिल ने घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी को लेकर कहा, " सब कुछ ठीक चल रहा है। हम अतीत के बारे में ज़्यादा नहीं सोचते। यह मैच दर मैच परफॉर्म करने के बारे में है। टीम को एक साथ आने में कुछ हफ़्ते लगते हैं। हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं। उम्मीद है कि रबाडा 10 दिन में वापस आ जाएंगे."
DC के खिलाफ बॉलिंग चुनी
दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करना सही समझा. यह मैच उनके होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है. ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को घरेलू परिस्थितियों का काफी लाभ मिलने की उम्मीद है. पिछले मैच में मिली हार से उनके हौसले थोड़ से पस्त होंगे. ऐसे में यह खेमा जीत की पटरी पर लौटने का पूरा प्रयास करेगा.
अंक तालिका में दोनों का हाल
अंक तालिका में इस समय दिल्ली कैपिटल्स पहले पायदान पर मौजूद है. अक्षर पटेल की कप्तानी में उन्होंने 6 में से 5 मैच जीते हैं. वहीं एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के कुल 10 अंक हैं. गुजरात टाइटंस 6 मैचों में 4 जीत व 2 हार समेत कुल 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें: RR vs LSG Head to Head: राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ती है लखनऊ की टीम, ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड