IPL 2025: जोस बटलर के जज्बे को सलाम, इंजरी के बावजूद खेली 97 रनों की जुझारू पारी, GT की जीत के हीरो

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीत लिया. रोमांचक मुकाबले में जोस बटलर ने 97 रनों की जुझारू पारी खेली. बल्लेबाजी के दौरान वह चोटिल हो गए थे.

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीत लिया. रोमांचक मुकाबले में जोस बटलर ने 97 रनों की जुझारू पारी खेली. बल्लेबाजी के दौरान वह चोटिल हो गए थे.

author-image
Raj Kiran
New Update
despite injury Jos Buttler played a fighting innings of 97 to help gt consider a thrilling win against dc

IPL 2025: जोस बटलर के जज्बे को सलाम, इंजरी के बावजूद खेली 97 रनों की जुझारू पारी, GT की जीत के हीरो Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. आखिरी में गुजरात की टीम बाजी मारने में सफल रही. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 7 विकेटों से दिल्ली को हराने में कामयाब रही. उनकी जीत के हीरो जोस बटलर रहे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 97 रन ठोके. उन्होंने इंजरी के बावजूद खेलना जारी रखा. इस पारी के लिए इंग्लिश खिलाड़ी की जमकर सराहना हो रही है.

Advertisment

बटलर रहे गुजरात के हीरो

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 204 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में एक समय GT का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन था. इसके बाद जोस बटलर ने धुआंधार बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव भी बनाया. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 54 गेंदों का सामना करके 97 रन ठोके. उनकी पारी में 11 चौके व 4 छक्के शामिल रहे. बटलर का स्ट्राइक रेट 179.62 का रहा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला डेब्यू का मौका, संजू सैमसन गए बाहर

बल्लेबाजी में आया खिंचाव

जोस बटलर की दिल्ली के खिलाफ पारी कई मायनों में खास रही. इंग्लैंड के बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए रन बनाए. शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि बड़े लक्ष्य के दबाव में गुजरात यह मैच गंवा देगी. हालांकि बटलर ने ऐसा होने नहीं दिया. बल्लेबाजी करते हुए उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव भी आया था. मगर उन्होंने खेलना जारी रखा. अनुभवी बल्लेबाज ने अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाकर ही दम लिया.

प्लेयर ऑफ द मैच बने

गुजरात टाइटंस के लिए शानदार पारी खेलने वाले जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वह सही मायनों में इसके हकदार थे. गुजरात की जीत में इस खिलाड़ी को योगदान सबसे अहम रहा. अपनी टीम को दो अंक दिलाने के लिए बटलर ने पूरी जान लगा दी. 

ऐसा रहा मैच का स्कोरकार्ड

टॉस गुजरात टाइटंस के पक्ष में गया था. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 203 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात ने 4 गेंदें रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. बटलर के अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 43 रन जड़े.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: करुण नायर का बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी जलवा, शानदार थ्रो पर गिल को भेजा पवेलियन

IPL 2025 ipl indian premier league Jos Buttler इंडियन प्रीमियर लीग GT vs DC आईपीएल
      
Advertisment