Jos Buttler: जोस बटलर के लिए निराशा, चूके विराट कोहली के बड़े IPL रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

Jos Buttler: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र नोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के दौरान जोस बटलर आईपीएल में विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए.

Jos Buttler: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र नोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के दौरान जोस बटलर आईपीएल में विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jos Buttler missed chance to equal Virat Kohli record of most IPL century during GT vs DC IPL 2025

Jos Buttler: जोस बटलर के लिए निराशा, चूके विराट कोहली के बड़े IPL रिकॉर्ड की बराबरी का मौका (X)

Jos Buttler:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 19 अप्रैल को एक बेहद रोमांचक मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में जोस बटलर ने दमदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई. ये पहला मौका था जब गुजरात 200 से अधिक स्कोर चेज किया. जोस बटलर इस दौरान विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी का मौका चूक गए.

Advertisment

बटलर चूके विराट की बराबरी का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट ने लीग में 8 शतक लगाए हैं. जोस बटलर 7 शतक लगा चुके हैं. डीसी के खिलाफ मैच में बटलर 97 रन पर नाबाद लौटे. अगर वे अपना शतक पूरा कर पाते तो ये उनका 8वां आईपीएल शतक होता और विराट की बराबरी कर लेते. 

शतक लगाने की रफ्तार सबसे तेज

विराट कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं. अबतक खेले 259 मैच में उन्होंने 8 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं. कुल 8253 रन उनके नाम हैं. वहीं जोस बटलर जो 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं, कुल 114 मैचों में 7 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 3897 रन बना चुके हैं. इस तरह विराट आधे से भी कम मैच खेल वे 7 शतक बना चुके हैं. जल्द ही वे शतक के मामले में विराट को पीछे छोड़ सकते हैं. 

GT vs DC: ऐसा रहा मैच

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने करुण नायर के 31, अक्षर पटेल के 39, ट्रिस्टन स्टब्स के 31 और केएल राहुल 28 और आशुतोष शर्मा के 37 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे. बटलर के नाबाद 97, सुदर्शन के 36, रदरफोर्ड के 43 रन की मदद से गुजरात ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाली RCB के नाम आईपीएल का एक और शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया

ये भी पढ़ें-  क्रिकेट में करियर बनाना था, पिता ने मनाकर तोड़ दिया सपना, बेहद इमोशनल है इस क्रिकेटर की कहानी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 6 ओवर का नहीं 14 ओवर का मैच था, विराट कोहली के फ्लॉप शो पर आई दिग्गज की प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज पर गिरी गाज, लगातार 6 असफलता पड़ी भारी, GT vs DC मैच से हुआ आउट

Virat Kohli IPL 2025 indian premier league Jos Buttler GT vs DC इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज जोस बटलर आईपीएल 2025
      
Advertisment