IPL 2025: 6 ओवर का नहीं 14 ओवर का मैच था, विराट कोहली के फ्लॉप शो पर आई दिग्गज की प्रतिक्रिया

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 34वां मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में विराट कोहली फ्लॉप रहे जिस पर टीम इंडिया के दिग्गज ने टिप्पणी की है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 34वां मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में विराट कोहली फ्लॉप रहे जिस पर टीम इंडिया के दिग्गज ने टिप्पणी की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
it was not 6 over game Mohammad Kaif statement on Virat Kohli flop batting in RCB vs PBKS IPL 2025

IPL 2025: 6 ओवर का नहीं 14 ओवर का मैच था, विराट कोहली के फ्लॉप शो पर आई दिग्गज की प्रतिक्रिया (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 34वां मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने जीत हासिल की. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli)फ्लॉप रहे जिस पर टीम इंडिया के दिग्गज ने टिप्पणी की है. इस टिप्पणी में उन्होंने विराट को याद दिलाया कि ये मैच 6 ओवर का नहीं बल्कि 14 ओवर का था.  

Advertisment

विराट रहे थे फ्लॉप

पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली फ्लॉप रहे थे. ओपनिंग करने उतरे विराट ने 3 गेंद में सिर्फ 1 रन बनाए. वे जिस तरह आउट हुए उसे देख ऐसा लगा जैसे वे किसी जल्दीबाजी में हो इसी वजह से भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने उन पर टिप्पणी की है. 

14 ओवर का मैच था

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा, विराट जिस तरह आउट हुए उसे देखकर ऐसा लगा कि वे बहुत जल्दीबाजी में हैं और मैच सिर्फ 6 ओवर का है. मैच 14 ओवर का था और 84 गेंदें थी. विराट चाहते थे तो सेट होने के लिए 5-6 गेंद ले सकते थे. बता दें कि बारिश की वजह से आरसीबी और पंजाब के बीच मैच 14 ओवर का खेला गया था. 

घर में लगातार तीसरा मैच हारी RCB

आरसीबी इस सीजन में अच्छा खेल रही है लेकिन जब वो अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलती है तो बेहद साधारण खेल का प्रदर्शन करती है. आरसीबी इस सीजन में अपने होम ग्राउंड में लगातार 3 मैच हार चुकी है. पंजाब के खिलाफ हुए मैच में आरसीबी ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बनाए थे. टिम डेविड ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रन बनाए थे. पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. नेहाल वढ़ेरा ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज पर गिरी गाज, लगातार 6 असफलता पड़ी भारी, GT vs DC मैच से हुआ आउट

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली की तरह 18वां सीजन खेल रहे इस खिलाड़ी को BCCI ने नहीं दिया कोई सम्मान, यूजर्स ने बताया नाइंसाफी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रजत पाटीदार इस मामले में निकले सचिन तेंदुलकर से आगे, तोड़ दिया मास्टर-ब्लास्टर का बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  IPL: शतक लगाकर रातों रात चर्चा में आया था ये खिलाड़ी, फिर अचानक हो गया गायब, अब कोई नाम लेने वाला भी नहीं

 

Virat Kohli IPL 2025 rcb-vs-pbks indian premier league mohammad kaif इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025
      
Advertisment