IPL 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक और हार का सामना करना पड़ा. बारिश से प्रभावित हुए इस मैच में कप्तान रजत पाटीदार ने 23 रनों की एक छोटी सी पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक अहम रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Rajat Patidar ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में रजत पाटीदार 18 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें उन्होंने 1 छक्का और 1 चौका लगाया. इस मैच में भले ही RCB को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अपनी पारी में 15 रन बनाते ही रजत पाटीदार ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रजत आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 31 पारियों में ये माइलस्टोन हासिल किया था. जबकि पाटीदार ने 30 पारियों में ये मुकाम हासिल कर लिया और फास्टेस्ट 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए.
पहले नंबर पर कौन है?
रजत पाटीदार ने भले ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा हो, लेकिन वह फास्टेस्ट 1000 आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ही पहुंच पाए. दरअसल, इस मामले में पहले नंबर पर साई किशोर का नाम है, जिन्होंने सिर्फ 25 पारियों में 1000 रन ठोके हैं.
ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी
रजत पाटीदार IPL के 18 सालों में RCB के लिए 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ही कर सके हैं. बताते चलें, IPL 2025 में रजत को RCB ने पहले रिटेन किया और फिर टीम की कमान भी सौंप दी. इस सीजन अब तक बोल्ड आर्मी ने सभी अवे मैच जीते हैं और होम मैच हारे हैं. जी हां, चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB लगातार 3 मैच हार चुकी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Arshdeep Singh ने रच दिया इतिहास, आज तक कोई बॉलर नहीं कर पाया ऐसा
ये भी पढ़ें: IPL 2008 में रोहित शर्मा को मिली थी विराट कोहली से कई गुना ज्यादा सैलरी, पहले ही सीजन में करोड़ों में बिके थे हिटमैन
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद