क्रिकेट में करियर बनाना था, पिता ने मनाकर तोड़ दिया सपना, बेहद इमोशनल है इस क्रिकेटर की कहानी

भारत में क्रिकेट एक धर्म है. देश का अधिकांश बच्चा क्रिकेट खेलता है और अगर किसी खेल में करियर बनाने की भीड़ है तो वो यही खेल है. लेकिन हर खिलाड़ी का सपना पूरा नहीं होता है. ऐसी ही एक कहानी सामने आई है.

भारत में क्रिकेट एक धर्म है. देश का अधिकांश बच्चा क्रिकेट खेलता है और अगर किसी खेल में करियर बनाने की भीड़ है तो वो यही खेल है. लेकिन हर खिलाड़ी का सपना पूरा नहीं होता है. ऐसी ही एक कहानी सामने आई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanjay Bangar advised Anaya Bangar to quit cricket after gender change know why

क्रिकेट में करियर बनाना था, पिता ने मनाकर तोड़ दिया सपना, बेहद इमोशनल है इस क्रिकेटर की कहानी (X)

क्रिकेट में करियर बनाने का सपना ये खेल खेलने वाला हर खिलाड़ी देखता है. कम से कम भारत में तो ऐसी स्थिति है. लाखों बच्चे हर रोज घंटों इस उम्मीद में मेहनत करते हैं कि कभी न कभी उन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा. हालांकि सभी के लिए ये संभव नहीं हो पाता है. लेकिन सबसे मुश्किल उसके लिए है जिसका पिता ही उसके करियर का फैसला ले लें और क्रिकेट छोड़ने की सलाह दे दें. ऐसी ही एक कहानी सामने आई है.

Advertisment

पिता ने दी क्रिकेट छोड़ने की सलाह 

हाल ही में एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ है. ये अनाया बांगड़ का है. उन्होंने कहा है कि वे क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहती थी और इस खेलने को उन्होंने लंबा समय दिया है. लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा समय भी आया जब उनके पिता ने ही क्रिकेट छोड़ने की सलाह दे डाली.

क्यों दी ये सलाह?

दरअसल, अनाया बांगड़ पूर्व में लड़का थी और आर्यन बांगड़ के नाम से जानी जाती थी. लेकिन अब उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन करवाया है और वे लड़की बन गई हैं और अनाया के नाम से ही जानी जा रही हैं. जब वे आर्यन से अनाया बनी तभी संजय बांगड़ ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने की सलाह दी थी. उनका कहना था कि अब क्रिकेट में करियर बनाना उनके लिए काफी मुश्किल होगा. अनाया ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वे पूर्व में बड़े स्तर पर क्रिकेट खेली हैं और मौजूदा समय के यशस्वी जायसवाल जैसे युवा क्रिकेटर उनके साथ खेल चुके हैं. क्रिकेट से अलग होने के बाद अनाया सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं.

भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम

संजय बांगड़ भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं. बांगड़ भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके हैं. वे टीम इंडिया के बैटिंग कोच भी रह चुके हैं.  साथ ही आईपीएल में पंजाब किंग्स और आरसीबी के भी कोच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 6 ओवर का नहीं 14 ओवर का मैच था, विराट कोहली के फ्लॉप शो पर आई दिग्गज की प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज पर गिरी गाज, लगातार 6 असफलता पड़ी भारी, GT vs DC मैच से हुआ आउट

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली की तरह 18वां सीजन खेल रहे इस खिलाड़ी को BCCI ने नहीं दिया कोई सम्मान, यूजर्स ने बताया नाइंसाफी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रजत पाटीदार इस मामले में निकले सचिन तेंदुलकर से आगे, तोड़ दिया मास्टर-ब्लास्टर का बड़ा रिकॉर्ड

cricket news in hindi Cricket sanjay bangar anaya bangar Sanjay Bangar News in Hindi Anaya Bangar News in Hindi
      
Advertisment